खेत में आग लगानेवाले 82 किसानों का डीबीटी पंजीकरण रद्द

Sasaram news. पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को कृषि विभाग के अधिकारी जागरूक कर रहे हैं. लेकिन, इसका असर नहीं दिख रहा है. महज तीन दिनों में जिले में आगलगी की कई घटनाएं हुई, जिसमें मुख्य वजह पराली थी.

By ANURAG SHARAN | April 26, 2025 7:47 PM
an image

तीन दिनों में जिले में आग ने मचायी तबाही, किसान सलाहकारों को चेतावनी, कार्रवाई का इंतजारदिनारा के सबसे अधिक 23 किसानों पर हुई कार्रवाई, करगहर के 18 किसानों ने भी जलायी अपने खेत की पराली

प्रतिनिधि, सासाराम नगर

पहले दिन 17 किसानों पर हुई थी कार्रवाई

पराली जलाने की कार्रवाई में पहले दिन 17 किसानों का डीबीटी पंजीकरण रद्द किया गया था. लेकिन, इस कार्रवाई का असर न तो किसानों पर हुआ और न ही कृषि सलाहकारों पर, जिससे इसकी संख्या बढ़ गयी. बुधवार को जिले में पराली जलाने की वजह से हुई आग की घटनाओं में इन किसानों की संलिप्ता पायी थी, जिसके बाद इनपर सख्त कार्रवाई करते हुए पंजीकरण रद्द कर दिया था. इनमें कोचस प्रखंड के चितांव पंचायत के दो, करगहर प्रखंड के भोखरी पंचायत के एक, खैरा शाहमल के एक, रिवां के एक, कल्याणपुर के एक, ठोरसन के एक, दिनारा प्रखंड भुई पंचायत के दो, दिनारा के दो, चिन्हरुआ के दो, करहसी के दो और करंज पंचायत के दो किसानों का पंजीकरण रद्द किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version