पूर्व आइजी उमाशंकर सुधांशु की माता की 14वीं पुण्यतिथि मनी

Sasaram news. नरवर पंचायत के नरवर टोला में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर बिहार के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) उमाशंकर सुधांशु की माता की 14वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनायी गयी.

By ANURAG SHARAN | May 5, 2025 5:10 PM
an image

फोटो-11-श्रद्धांजलि अर्पित करते आइजी व अन्य प्रतिनिधि, कोचस नरवर पंचायत के नरवर टोला में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर बिहार के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) उमाशंकर सुधांशु की माता की 14वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनायी गयी. सभा की अध्यक्षता रामलाल सिंह व संचालन सिपाही राय ने की. इस दौरान परिजनों व हित-मित्रों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आइपीएस अफसर सुधांशु ने भावुक स्वर में कहा कि मां जैसा स्नेह, दुलार और मार्गदर्शन इस संसार में कोई दूसरा नहीं दे सकता है. उनकी ममता और स्मृतियां अब भी हमारे हृदय में जीवंत हैं. वहीं, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने कहा कि उनका आशीर्वाद और प्रेरणा सदैव हमारे साथ रहती है. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व वित्त सचिव अयोध्या सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, शिक्षक विजय कुमार, कृष्णानंद सिंह, मनोज कुमार, रामबदन सिंह, अनिल कुमार, गिरीश नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, त्रिभुवन, राजाराम सिंह, रामाशंकर सिंह, अभय कुमार सहित अन्य कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version