आक्रोश. जैतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि प्रिंस कुमार और जितेश कुमार दोनों शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज बड़की खड़ारी में प्रथम वर्ष के छात्र है. दोनों बुधवार को एक ही बाइक से कैमूर जिले में स्थित जैतपुर इंजीनियरिंग काॅलेज में सेंटर पर परीक्षा देने जा रहे थे. इस दौरान पलमा स्टैंड के समीप उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गयी. इससे बाइक पर पीछे बैठे प्रिंस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और बाइक चला रहा जितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज बनारस स्थित ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक छात्र कैमूर जिले का ही रहने वाला था. इसलिए पुलिस ने भभुआ सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया.
परीक्षा होम सेंटर पर कराने की मांग
हादसे की खबर मिलते ही इंजीनियरिंग कॉलेज बड़की खड़ारी के छात्र आक्रोशित हो गये. कॉलेज से निकलकर सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित छात्र कॉलेज प्रबंधन से परीक्षा होम सेंटर पर कराने की मांग कर रहे थे. छात्रों के हंगामे की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, हालात को बेकाबू होते देख सदर डीएसपी दिलीप कुमार और डीएसएलआर मनीष कुमार भी भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर उनकी मांगों को मनवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र सड़क से हटने की तैयार हुए. बाइक और ऑटो से जाने में हमेशा खतरा बना रहता है. गौरतलब है कि गत वर्ष भी शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाला गया जिले का तृतीय वर्ष का एक छात्र, जो कैमूर जिले में पड़े सेंटर पर परीक्षा देने जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था.
मांगें पूरी नहीं होने पर छात्रों ने आंदोलन की दी चेतावनी
आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना था कि अगर हम लोगों की मांगों को नहीं माना गया और परीक्षा को होम सेंटर पर लेने की व्यवस्था नहीं की गयी, तो आने वाले समय में हम लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि पहले हमारी परीक्षा कालेज में ही होती थी. लेकिन, अब दूसरे जिले में जाना पड़ रहा है. हॉस्टल में रहने वाले छात्रों परीक्षा देने के लिए कोई वाहन सुविधा नहीं दी जाती.
छात्रों की समस्या से विश्वविद्यालय को कराया गया अवगत : एसडीएम
शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज बड़की खड़ारी के छात्र प्रिंस कुमार की बाइक दुर्घटना में हुई मौत और छात्रों के हंगामे की सूचना पर गुरुवार को सदर एसडीएम आशुतोष रंजन इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. उन्होंने काॅलेज प्रबंधन और छात्रों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण कराने की पहल की. एसडीएम ने बताया कि इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों की ओर से तीन मांगें रखी गयीं. इनमें पहली मांग पहले की भांति परीक्षा को होम सेंटर में लेने की है. दूसरी मांग अगर जिले से बाहर दूसरे जिले में परीक्षा ली जाये, तो काॅलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों के लिए गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की है. तीसरी मांग काॅलेज परिसर में हेल्थ सेंटर खोलने और प्ले ग्राउंड की व्यवस्था कराने की शामिल है. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों पर कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से एक लिखित सूचना संबंधित काॅलेज के विश्वविद्यालय को भेज दी गयी. लेकिन, काॅलेज प्रबंधन के पास फिलहाल पर्याप्त जमीन उपलब्ध नही रहने के कारण प्ले ग्राउंड की व्यवस्था करने की बात विचाराधीन रखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू