बिक्रमगंज-नासरीगंज रोड पर ट्रक की ठोकर से महिला की मौत

Sasaram news. बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर शुक्रवार को दोपहर वरना मोड़ के समीप रुद्रांश मैरेज हॉल के पास एक महिला को बिक्रमगंज से नासरीगंज की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने एक महिला को रौंद डाला.

By ANURAG SHARAN | June 6, 2025 7:17 PM
feature

घटना के बाद घंटों जाम रहा एनएच -120 फोटो -18 – घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, काराकाट बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर शुक्रवार को दोपहर वरना मोड़ के समीप रुद्रांश मैरेज हॉल के पास एक महिला को बिक्रमगंज से नासरीगंज की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने एक महिला को रौंद डाला. मृत महिला काराकाट थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी 48 वर्षीय बसंती देवी पति खोभाड़ी सिंह उर्फ बाचा सिंह की पत्नी बतायी जाती है. घटना के बारे में बताया जाता है कि नटवार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव से अपनी बहन के बेटे की बाइक पर सवार होकर काराकाट थाना क्षेत्र के पिपरा गांव वापस लौट रही थी . जैसे ही वरना मोड़ के समीप रुद्रांश मैरेज हॉल के पास पहुंची, तभी बिक्रमगंज की तरफ से आ रहा ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. बाइक व बाइक चालक सड़क के बाई तरफ गिर पड़े लेकिन बाइक पर बैठी महिला सड़क के दाईं तरफ गिर पड़ी तब तक ट्रक महिला को रौंदते हुए निकल गया. जहां घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. जैसे ही ट्रक चालक को इसकी जानकारी हुई तो कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग सड़क पर उतर गये सड़क जाम हो गया. घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों व परिजनों को मिली तो वरना मोड़ पर पहुंच कर सड़क जाम कर दिये. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो बिक्रमगंज थाना, काराकाट थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया गया लेकिन जाम नहीं हटा. परिजन व ग्रामीण लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गये. लोग पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रहे थे कि नो इंट्री में प्रतिबंधित वाहन कैसे इंट्री कर रहे है. जाम करने वालों की मांग हो रही है कि डीएम और एसपी को बुलाया जाये तभी जाम हटेगा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घंटों जाम होने से आवागमन पूरी तरह बाधित है .जाम में फंसे लोग काफी परेशान रहे. बिक्रमगंज, काराकाट सहित कई थानों की पुलिस मौजूद है लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम नहीं हटा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version