Sasaram News : प्रसव के दौरान निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत, हंगामा

नोखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बैंक ऑफ इंडिया के पास न्यू जागृति हॉस्पिटल में महिला के प्रसव के दौरान चिकित्सक द्वारा किये गये ऑपरेशन के बाद महिला की मौत शनिवार को हो गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | July 19, 2025 9:25 PM
an image

नोखा. नोखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बैंक ऑफ इंडिया के पास न्यू जागृति हॉस्पिटल में महिला के प्रसव के दौरान चिकित्सक द्वारा किये गये ऑपरेशन के बाद महिला की मौत शनिवार को हो गयी. जुड़वा बच्चे के सुरक्षित जन्म के बाद महिला की मौत से हंगामा मच गया. मृतका संझोली थाना क्षेत्र के अमेथी गांव के मुन्ना पासवान की 27 वर्षीय पत्नी सुहागन देवी है. जानकारी के अनुसार, सुहागन देवी को सासाराम निजी क्लिनिक में इलाज के बाद वहां से डॉक्टर बाहर रेफर कर दिया. मृतक के परिजन नोखा न्यू जागृति हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा महिला का ऑपरेशन किया गया. जुड़वा बच्चे के जन्म के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. स्थिति नियंत्रित करने में डाॅक्टर विफल रहे, जिससे महिला की मौत हो गयी. मृतका के पति ने कहा डाॅक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया. डाॅक्टर की लापरवाही से मौत हो गयी हैं. घटना के बाद चिकित्सक व अन्य कर्मी अस्पताल छोड़कर गायब हो गये. इधर, सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कारया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि नोखा बैंक ऑफ इंडिया के पास न्यू जागृति हॉस्पिटल में संझोली थाना क्षेत्र के अमेथी गांव के मुन्ना पासवान की पत्नी सुहागन देवी की प्रसव के दौरान मौत हुई है. अभी तक पड़िता की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया पीड़िता परिवार ने शव को पोस्टमार्टम कराने से माना कर दिया और शव को परिजन को सौंप दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version