अकोढ़ीगोला (रोहतास). अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र स्थित बाघाखोह गांव में गुरुवार की शाम करीब तीन बजे काव नदी में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान बाघाखोह के रामाश्रय सिंह के 12 वर्षीय बेटे विकास कुमार, 10 वर्षीय शशि कुमार और बिनोद सिंह के 12 वर्षीय बेटे कुंदन कुमार के रूप में की गयी. विकास और शशि सगे भाई थे. जानकारी के अनुसार, गांव की बगल से गुजर रही काव नदी में पांच बच्चे स्नान करने गये थे. इस दौरान तीन बच्चे डूब गये. तीनों बच्चों के डूबते देख अन्य दो बच्चों ने हल्ला किया. इसके बाद कई तैराक नदी में उतरे. काफी प्रयास के बाद स्नान करने वाले स्थान से कुछ दूरी पर उक्त तीनों बच्चों के शव बरामद हुए. घटना के बाद मौके पर सीओ निधि ज्योत्सना, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे. वहीं, इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. रामाश्रय सिंह के दोनों बेटों के शव उनके घर पहुंचे, तो महिलाओं के चीत्कार से सबकी आंखें नम हो गयीं. चांद में पानी में डूबने से बच्चे की गयी जान चांद (कैमूर). बिऊरी पंचायत के सिलौटा गांव में गुरुवार की शाम पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान सिलौटा गांव के संजय बिंद के पुत्र रिंकू कुमार के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. बच्चे के घर के लोग मजदूरी के काम से खेत में गये थे. शाम में घर लौटे, तो घर पर बच्चा नहीं था. काफी खोजबीन की गयी. इस दौरान गांव के ही समीप गड्ढे से बच्चे का शव बरामद हुआ. इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें