तुतलेश्वरी महोत्सव की तिथि में बदलाव, अब माघ शुक्ल नवमी को होगा आयोजन

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रखंड स्तरीय बैठक करने का निर्णय

By PANCHDEV KUMAR | May 27, 2025 10:13 PM
an image

तिलौथू़ कैमूर पर्वत वासिनी मां तुतला भवानी के प्रांगण में होने वाला वार्षिक अनुष्ठान पूजा पंच ब्राह्मणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. मां तुतला भवानी पूजा कमेटी रेडिया के अध्यक्ष गुरु चरण यादव व उनकी पत्नी व कमेटी के अन्य सदस्यों ने विधिपूर्वक 27 मई को होने वाली वार्षिक पूजा में माता पूजन, ऋतु फल रस से माता का अभिषेक व महाआरती व हवन पूजा संपन्न कराया. पंच ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार से कैमूर पहाड़ी मंत्रमुग्ध हो गया. हर वर्ष 27 मई को आयोजित होने वाला पारंपरिक तुतलेश्वरी महोत्सव अब माघ शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को मनाया जायेगा. मंगलवार को संपन्न वार्षिक पूजा के उपरांत तुतलेश्वरी महोत्सव समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. समिति ने माता भवानी के धाम पर विधिवत संकल्प लेते हुए तिथि परिवर्तन की घोषणा की. समिति के अध्यक्ष के अनुसार यह बदलाव भौगोलिक और परिस्थितिजन्य सुविधा, मौसम, धार्मिक परंपरा और पंचांग के अनुरूप किया गया है. इससे श्रद्धालुओं की सहभागिता और आयोजन की भव्यता दोनों में वृद्धि होगी. महोत्सव के दौरान इस बार कथा, यज्ञ, प्रवचन और रात्रि जागरण जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित किया गया है. इन कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही प्रखंड स्तरीय बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में आयोजन की तिथियां, वक्ता, यजमान व व्यवस्था संबंधित बिंदुओं पर निर्णय लिया जायेगा. पंच ब्राह्मणों में मुख्य पुजारी नुनु बाबा ,दया दुबे, सोनू पाण्डेय, दिलीप पांडे, ब्रजेश दुबे, मौके पर कमिटी के सचिव धर्मेंद्र सिंह, वरुण राजपूत, रवींद्र सिंह, शंकर भगवान सिंह मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version