चेनारी़ सावन की दूसरी सोमवारी पर कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ताधाम गुफा में बाबा गुप्तेश्वर नाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान गुप्तेश्वरनाथ का दर्शन पूजन कर जलाभिषेक किया. गुप्ता धाम विकास कमेटी के सदस्यों पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों को कतार में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कराया गया. पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया रात से ही मुख्य दरवाजे पर जमे हुए थे. धाम कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार के अनुसार, पहले सोमवार को लगभग एक लाख कांवरिया पहुंचे. सबसे अधिक भीड़ आज दूसरी सोमवारी पर देखने को मिली. सोमवार सुबह 11:00 तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया. धाम परिसर के बाहर पर्याप्त बिजली की व्यवस्था नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, गुफा के अंदर ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गयी थी. गुफा के अंदर साफ सफाई भी सही ढंग से किया गया था. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी विनोद जायसवाल, दुर्गावती के अजय कुमार सहित अन्य श्रद्धालु ने बताया कि धाम परिसर के रोशनी की व्यवस्था सही नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धाम परिसर में ना तो धर्मशाला की व्यवस्था है, ना ही शौचालय की व्यवस्था है. लोग खुले में शौच जा रहे हैं. स्थानीय जिला प्रशासन को चाहिए कि यहां पर शौचालय का निर्माण कराया जाये, ताकि श्रद्धालु को सुविधा हो. धाम पर रविवार को स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों का इलाज हो सके. लोग धक्का मुक्की कर जैसे तैसे भगवान शिव को जल चढ़ा रहे हैं. पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया रविवार की रात से ही बाबा गुप्तेश्वर नाथ के मुख्य दरवाजे के पास पहुंच गये थे. रविवार रात एक बजे के बाद से ही भगवान शिव को जल चढ़ाने व दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की लगी कतार देर शाम तक रही. हर-हर महादेव व बोलबम के जयघोष से कैमूर की वादी गुंजायमान होती रही. बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड व मध्यप्रदेश से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. —————— गोडैला महादेव का दर्शन कर शिवभक्तों ने मांगा आशीर्वाद इंद्रपुरी. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर गोडैला पहाड़ी स्थित तिलेश्वरनाथ गोडैला महादेव के दर्शन व जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ जुटती रही. सुबह चार बजे से ही दर्शनार्थी पहाड़ी की और कुच करते रहे. शिव भक्त हर हर महादेव के जयघोष के साथ दर्शन और जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे. डेहरी, सासाराम और आसपास से आये शिवभक्तों ने गोडैला महादेव के जलाभिषेक कर भांग धतुरा बेलपत्र, फल, फूल चढ़ाकर आशीर्वाद मांगे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि गोडैला महादेव प्राचीन मंदिर है. यहां भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी है. 26 पुलिस बल मुस्तैद हैं. ————- शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ नोखा. सावन की दूसरी सोमवारी को प्रखंड व नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. हर-हर महादेव के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की. नोखा तेनुआ पहाड़ शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर आदि मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
संबंधित खबर
और खबरें