मतदाताओं के बीच समय से करें गणना प्रपत्र का वितरण

प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.

By ANURAG SHARAN | July 8, 2025 3:53 PM
feature

कोचस. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने सीमित अवधि के भीतर मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र का वितरण करने व शीघ्र प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुछ गांवों से शिकायत मिल रही थी कि बीएलओ के माध्यम से अब तक मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रपत्र भरने के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं पैदा हो रही हैं. इसकी सतत निगरानी और सीमित अवधि में कार्य पूरा करने के लिए 10 बूथों पर एक सुपरवाइजर और 25 बूथों पर एक एइआरओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है,जो मतदाताओं को जागरूक करते हुए शीघ्र गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल करीब 1.5 लाख मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र का वितरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इनमें से करीब 15 हजार मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर निर्वाचन आयोग की वेवसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. बैठक में सीओ विनीत व्यास, बीपीआरओ सुमित कुमार चौधरी, बीसीओ अश्विनी कुमार, बीएसओ सुरभि राज, बीएओ अजीत कुमार, बीसी मो सलीम सहित महिला पर्यवेक्षिका, कार्यपालक सहायक उपस्थित थे. ..मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए 10 बूथों पर एक सुपरवाइजर की हुई प्रतिनियुक्ति

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version