करीब दो वर्ष तक ड्रिलिंग कर सैंपल जुटाने का कार्य करेगी कंपनी
खनन प्रारंभ होने से स्थानीय सहित अन्य लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाफोटो-1- सैंपल के लिए ड्रिलिंग करती मशीन.
बी- कुछ इस तरह का होता है ग्लूकोनाइट खनिज.
जिले में दक्षिण-पूरब कैमूर पहाड़ी की तलहटी में खनिज का अकूत भंडार छिपा है. कुछ वर्ष पहले खनिज की खोज करने वाले शोधकर्ताओं ने नौहट्टा प्रखंड के गांवों में ग्लूकोनाइट खनिज की प्रचुरता की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद केंद्रीय खनन एवं भूतत्व विभाग ने वर्ष 2024 में खनिज के खनन के लिए निविदा आमंत्रित की थी. निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रूंगटा एंड संस कंपनी ने इस क्षेत्र में खनिज की गुणवत्ता और बहुतायत की उम्मीद वाली जगहों पर ड्रिलिंग कर नमूना (सैंपल) उठाने का कार्य शुरू किया है. कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि ग्लूकोनाइट खनिज के खनन के लिए एक-दो वर्ष तक सैंपलिंग का कार्य किया जायेगा. कहां से खनन शुरू किया जाये, इसकी जांच की जायेगी. किस जगह पर ज्यादा खनिज है, इसकी जांच होगी. इसके बाद खनन प्रारंभ किया जायेगा.
2172 एकड़ क्षेत्र में लिया जायेगा नमूना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू