नौहट्टा में ग्लूकोनाइट खनिज के खनन के लिए ड्रिलिंग का कार्य शुरू

Sasaram news. जिले में दक्षिण-पूरब कैमूर पहाड़ी की तलहटी में खनिज का अकूत भंडार छिपा है. कुछ वर्ष पहले खनिज की खोज करने वाले शोधकर्ताओं ने नौहट्टा प्रखंड के गांवों में ग्लूकोनाइट खनिज की प्रचुरता की रिपोर्ट दी थी.

By ANURAG SHARAN | June 6, 2025 4:52 PM
feature

करीब दो वर्ष तक ड्रिलिंग कर सैंपल जुटाने का कार्य करेगी कंपनी

खनन प्रारंभ होने से स्थानीय सहित अन्य लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाफोटो-1- सैंपल के लिए ड्रिलिंग करती मशीन.

बी- कुछ इस तरह का होता है ग्लूकोनाइट खनिज.

जिले में दक्षिण-पूरब कैमूर पहाड़ी की तलहटी में खनिज का अकूत भंडार छिपा है. कुछ वर्ष पहले खनिज की खोज करने वाले शोधकर्ताओं ने नौहट्टा प्रखंड के गांवों में ग्लूकोनाइट खनिज की प्रचुरता की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद केंद्रीय खनन एवं भूतत्व विभाग ने वर्ष 2024 में खनिज के खनन के लिए निविदा आमंत्रित की थी. निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रूंगटा एंड संस कंपनी ने इस क्षेत्र में खनिज की गुणवत्ता और बहुतायत की उम्मीद वाली जगहों पर ड्रिलिंग कर नमूना (सैंपल) उठाने का कार्य शुरू किया है. कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि ग्लूकोनाइट खनिज के खनन के लिए एक-दो वर्ष तक सैंपलिंग का कार्य किया जायेगा. कहां से खनन शुरू किया जाये, इसकी जांच की जायेगी. किस जगह पर ज्यादा खनिज है, इसकी जांच होगी. इसके बाद खनन प्रारंभ किया जायेगा.

2172 एकड़ क्षेत्र में लिया जायेगा नमूना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version