सासाराम सदर. 35 काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टी के कुल आठ लोगों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही इस क्षेत्र के चुनावी मैदान में कुल 27 प्रत्याशी उतर गये है. हालांकि, अभी स्क्रूटनी बाकी है, जो बुधवार को होगी. इसके बाद नामांकन वापसी करने की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है. इधर, नामांकन के अंतिम दिन नामांकन का पर्चा भरने वालों में सबसे पहले जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप गांव निवासी संतोष कुमार ने निर्दलीय से नामांकन किया. इसके बाद जिले के ही डेहरी के रहने वाले प्रदीप कुमार जोशी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल कर काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में अपना ताल ठोक दिया. इसके अलावा औरंगाबाद जिले के बघोई कला गांव निवासी भीम राम ने कर्पूरी जनता दल की ओर से नामांकन किया. फिर, भोजपुर जिले के जोखटी गांव के रहने वाली महिला प्रत्याशी प्रतिभा देवी, जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी जनक दास सुना, जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी सनोज कुमार चंद्रवंशी, औरंगाबाद जिले के नवीनगर के राजाराम व रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अजय कुमार पांडेय ने बारी-बारी से कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में प्रवेश कर जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा.
संबंधित खबर
और खबरें