चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू
फोटो-2- कोचस नगर पंचायत कार्यालय. प्रतिनिधि, कोचस. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर नगर पंचायत के विभिन्न पदों के लिए आगामी 28 जून को वोट डाले जायेंगे. कोचस नगर पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 16 वार्ड में पार्षद समेत कुल 18 पदों पर चुनाव होना है. चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसकी जानकारी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार नगर पंचायत में मतदान की तिथि 28 जून निर्धारित की गयी है. इसके लिए 28 मई से पांच जून तक अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. वहीं, छह से नौ जून को नामांकन पत्रों की जांच, 10 से 12 जून तक अभ्यर्थिता वापसी और 13 जून को नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद 28 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान और 30 जून को मतगणना का कार्य संपन्न होगा. बीडीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान निर्देश दिया गया है कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के एकल पदों पर आरक्षण प्रणाली लागू होगा. वार्ड की आरक्षित पदों पर कोटि के सदस्यों के निर्वाचन में शामिल नहीं होने की स्थिति में वह पद रिक्त रहेगा. निर्वाचन आयोग (नगरपालिका आम) ने आदेश की प्रति जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजी दी है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही प्रत्याशियों के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
वोटरों को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी
राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार की देर शाम नगर पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है.इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इधर चुनावी बिगुल बजते ही नगर में प्रत्याशियों की चहलकदमी तेज हो गयी है. प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुट गये हैं. बताया जाता है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू