निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने मतदाता सूची को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो-22- बैठक में निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी, डीएम उदिता सिंह व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम नगर जिले का इलेक्ट्रॉल टू पॉपुलेशन (इपी) रेशियो राज्य से कम है. इसको बढ़ाने के लिए योग्य व्यक्तियों का अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है. रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी सचिव संतोष कुमार दुबे और अनुभाग पदाधिकारी देवेश कुमार की मौजूदगी में डीआरडीए सभागार में निर्वाचक सूची के संबंध में बैठक हुई. बैठक शुरू होने से पूर्व दोनों अतिथियों का स्वागत डीएम उदिता सिंह ने बुके देकर किया. बैठक में भारत निर्वाचक आयोग के अधिकारियों ने निर्वाचक सूची को लेकर कई मुद्दों पर चिंता व्यक्त की और उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. उन विधानसभाओं में के निर्वाचक सूची में सुधार के लिए कहा गया है कि जिनमें जेंडर रेशियो सेंसेस रेशियो से अधिक है. वहां दोहरी प्रविष्टि की संभावना को स्वीकार करते हुए पुन: जांच कराने का निर्देश दिया गया है. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को इआरओ नेट पर प्रतिदिन लॉगइन करने व प्राप्त प्रपत्र छह, सात और आठ का निष्पादन में अपने स्तर से स्पष्ट रिमार्क अंकित करने के लिए कहा गया. साथ ही आवेदन को अस्वीकृत करने से पूर्व सभी पक्षों की गहनता से जांच करने लिए भी निर्देशित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें