बिक्रमगंज शहर में आज से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

सासाराम न्यूज : भारी वाहनों के लिए सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक नो इंट्री

By GAURI SHANKAR | March 12, 2025 9:14 PM
an image

सासाराम न्यूज : भारी वाहनों के लिए सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक नो इंट्री

बिक्रमगंज.

शहर में ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने एनएच-120 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यह आदेश 13 मार्च 2025 से प्रभावी रहेगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा. एसडीओ अनिल बसाक के निर्देश के अनुसार, भारी वाहनों के कारण शहर में जाम और विधि-व्यवस्था संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. निर्देश के अनुसार रोजाना सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बिक्रमगंज नगर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे ट्रक, डंपर, लोडेड ट्रैक्टर आदि का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, इस दरम्यान खाद्यान्न, पीडीएस अनाज, दूध, पेट्रोल-डीजल, भारतीय डाक सेवा, एनएचआइ के वाहनों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. यहीं नहीं, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि निर्धारित समयावधि में कोई भी भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें.

पुलिस की तैनाती की जरूरत

नो इंट्री में वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग

सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक लगने वाली नो इंट्री पर अनुमंडल प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किये हैं. जारी निर्देश के अनुसार, नासरीगंज से आरा-बक्सर-मलियाबाग-जगदीशपुर-पीरो की ओर जाने वाले वाहन नासरीगंज बड्डी मोड़ से बिहटा-पीरो होकर जायेंगे. वहीं, नासरीगंज से सासाराम जाने वाले वाहन आयर कोठा-अकोढ़ीगोला होते सासाराम जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version