पंसस की बैठक में खराब पड़े नल जल व चापाकलों की मरम्मत की रखी मांग

सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को रखा

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 9:31 PM
feature

डेहरी नगर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने खराब पड़े नल जल व चापकल की मरम्मत कराने की मांग की. साथ ही सदस्यों ने पंचायतों से जुड़े आदि समस्याओं को उठाया. समिति की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों पर स्पष्टीकरण मांगा. बैठक में शिक्षा विभाग, दाखिल-खारिज, आंगनबाड़ी, पेयजल, खान आपूर्ति, कृषि विभाग, उर्जा विभाग, अन्यान्य जुड़े मुख्य एजेंडा था. बैठक में सदस्यों ने मझियांव पंचायत के वार्ड नंबर छह में आंगनबाड़ी के एप्रोच रास्ता नहीं होने, पडुहार में वार्ड नंबर पांच में आंगनबाड़ी की जमीन उपलब्ध नहीं होने, पतपुरा के डिलियां में वार्ड नंबर दो में असामाजिक तत्वों द्वारा नल जल को खराब करने की शिकायत, गोडइला में चापाकल की मरम्मती कराने, कटार में महेंद्र पासवान के घर से उपर से गुजर रहे बिजली के तार को डायवर्ट सहित आदि समस्याओं को रखा. अधिकारियों ने समस्याओं को निदान करने का दिया आश्वासन बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने समस्याओं को निदान करने का आश्वासन दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधीर कुमार ने मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से 14 साल के लड़कियों को कैंसर से बचाव के लिए चल रही वैक्सीन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने मई से अगस्त माह तक एक साथ, मई माह में मई, जून तक का व जुलाई अगस्त माह का अनाज जून तक वितरण होने की जानकारी दी. वहीं, श्रम विभाग द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही है योजनाओं पर एलइओ रोहित कुमार ने प्रकाश डाला, कृषि विभाग प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार नेे फार्मर रजिस्ट्रेशन व आदि विभागों से आये पदाधिकारियों ने चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला. बीडीओ अजीत कुमार ने डा अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का सफल क्रियान्वयन को लेकर जनप्रतिनिधि से सहभागिता का आग्रह किया. एनओसी को लेकर बीडीओ व सीओ करेंगे बैठक प्रखंड क्षेत्र में आये दिन एनओसी को लेकर योजनाएं अधर में लटक जाती है. समय से योजना पूरा हो व लोगों को इसका लाभ मिले. इसे लेकर बीडीओ व सीओ सप्ताह में बैठक करेंगे. बीडीओ ने बताया कि एनओसी को लेकर जरूरत के अनुसार माह में 15 दिन पर संयुक्त बैठक सीओ के साथ किया जायेगा, ताकि एनओसी समय से दिया जा सके. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में सात मई तक खराब पड़े 44 नल जल व 35 जगहों पर चापाकलों की मरम्मत की गयी है. मौके पर पंचायत समिति की बैठक में उप प्रखंड प्रमुख प्रियंका कुमारी, बीएओ कन्हैया कुमार, बीडीओ मनोहर गुप्ता, सीओ संजय कुमार महतो, सीडीपीओ, बीसीएम सुधीर कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version