Sasaram News : बीस सूत्री की बैठक में अधिकारियों के नहीं आने पर जतायी नाराजगी

प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई.

By PRABHANJAY KUMAR | July 14, 2025 9:25 PM
an image

काराकाट. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने की. संचालन बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने किया. बैठक में प्रखंड के कई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने पर नाराजगी जतायी गयी. अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी . सदस्य बीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नगर पंचायत के कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं आते. पिछली बैठक में भी नदारद रहे तथा प्रखंड के कई अधिकारी बीस सूत्री बैठक का नजरअंदाज करते है, उन सभी पर कार्रवाई की जाये. अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने पीएम आवास आवंटन की सूची बीडीओ राहुल कुमार सिंह से मांगी गयी. बीडीओ से सूची उपलब्ध कराने को कहा. ये भी बताया कि अब तक 480 पीएम लाभुकों के आवास की सूची बन चुकी है. वर्ष 2025-26 की सूची तैयार की जा रही है, वो भी उपलब्ध करा दी जायेगी. सीडीपीओ को बच्चों के पोषाहार में कमी, होम टेक राशन में लापरवाही, गर्भवती महिलाओं के लाभुकों को बाल विकास परियोजना से लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. सदस्यों ने कहा कि बाल विकास परियोजना से मिलने वाले लाभुकों के लाभ से वंचित न किया जाये, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मनरेगा के पीओ राजेश कुमार से सदस्य जयशंकर पटेल द्वारा पिछली बैठक में मनरेगा से हुए कार्य की सूची मांगी गयी थी, लेकिन उपलब्ध नहीं करने पर जबाव मांगा गया. पीओ से आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सूची उपलब्ध करा दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी प्रभारी से अवैध क्लिनिक संचालन पर जवाब मांगा गया, तो बताया गया कि अवैध क्लिनिक संचालन नहीं हो रहा है. शिक्षा विभाग के अधिकारी से बच्चों के एमडीएम की खराब गुणवत्ता को सुधारने की चेतावनी दी गयी . मौके पर बीपीआरओ रेणुका कुमारी, पीओ राजेश कुमार, एमओ राजीव कुमार, जेएसएस अनुज कुमार, एलइओ देवाशीष सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा, बीस सूत्री उपाध्याय आशुतोष सिंह, अजित सिंह, विनोद पासवान, वीरेंद्र कुशवाहा, विनोद राम, राजेंद्र पाल सहित कई थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version