कोविड संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति अलर्ट, जारी किये दिशा-निर्देशऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई के साथ कंसंट्रेटर भी उपलब्ध
प्रतिनिधि, सासाराम सदर.
अस्पताल की सुविधाओं का किया जा रहा मुआयना कोविड के नये मामले आने के बाद से ही सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट करने के साथ ही इसमें सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं. इसके अलावा समय-समय से रोहतास सीएस द्वारा अस्पतालों का दौरा कर सुविधाओं का मुआयना किया जा रहा है. सीएस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व ही जिलाभर के अस्पतालों का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया गया था. इस दौरान मॉकड्रिल चलाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रिफ्रेश किया गया. यह कोविड का थर्ड सीजन शुरू होने पर लोगों के लिए कारगर साबित होगा. इसके लिए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार किया गया है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. उन्होंने बताया कि आपातकाल से निबटने के लिए 10 कमरों को ऑक्सीजन से लैस किया गया है.
– मणिराज रंजन, सिविल सर्जन रोहतास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू