गलत शपथ देकर सरकारी भूमि पर लगा कारखाना किया ध्वस्त, प्राथमिकी दर्ज

Sasaram news.करगहर थाना क्षेत्र के गर्भे गांव में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी ने गलत शपथ पत्र दिया था.

By ANURAG SHARAN | June 11, 2025 5:14 PM
feature

मामला-करगहर प्रखंड के गर्भे गांव का, सरकारी भूमि को निजी बता किराये पर ले कारखाना लगाया

डीएम के मौखिक आदेश पर उद्योग महाप्रबंधक ने दर्ज करायी है प्राथमिकी, उद्योग के लिए लोन की होगी रिकवरी

जिले के करगहर थाना क्षेत्र के गर्भे गांव में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी ने गलत शपथ पत्र दिया था. पकड़े जाने पर सरकारी भूमि से कारखाना को हटाते हुए उद्योग महाप्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही कारखाना के लिए लिये लोन की रिकवरी की भी तैयारी में विभाग जुट गया है. दर्ज प्राथमिकी 177/25 के अनुसार जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक आशीष रंजन ने गर्भे गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार हिमांशु के विरुद्ध गलत शपथ देकर सुपर बलवान पशु आहार के उत्पादन के लिए चार लाख रुपये का लोन लेने का आरोप है. उसने कारखाना सरकारी भूमि पर स्थापित कर दिया था. इसकी जानकारी गांव के ही लालजी पासवान की दायर जिला पदाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार रोहतास में शिकायत से हुयी. इस पर सुनवाई के बाद डीएम के मौखिक आदेश पर उद्योग महाप्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कारखाना के लिए सरकारी भूमि को निजी बता किराये पर दिया

ढाई वर्ष बाद पता चला कि सरकार भूमि पर है कारखाना

उद्योग महाप्रबंध के कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा होने लगी है कि अगर सरकारी भूमि को लेकर शिकायत नहीं होती, तो प्रशासनिक अधिकारियों को इसका पता नहीं चलता. जबकि उद्योग लगाने के दौरान कागजातों से लेकर भूमि तक की जांच होती है. तो, इस प्रकरण में कई लोगों ने चुप्पी साधी होगी, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version