दुल्हन की फर्जी चाची और उसका बेटा गिरफ्तार, बेटे के घर से एक लाख रुपये बरामद सासाराम शहर के होटल गंगा में 10 जून को रचायी गयी थी शादी होटल मालिक के साथ फर्जी दुल्हन, चाचा और पंडित को खोज रही पुलिस फोटो-19- होटल के एक कमरे में कथित तौर पर शादी रचा खड़े लोग. ए- प्रेस को संबोधित करते डीएसपी व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय मध्यप्रदेश के दूल्हे के साथ मंगलवार की रात शादी रचायी और बुधवार की सुबह दुल्हन ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गयी. शादी रचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दुल्हन के चाचा, पंडित और अन्य भी फरार हो गये. दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, तो दुल्हन की फर्जी चाची पकड़ी गयी. फर्जी चाची के बेटे के पास से पुलिस ने एक लाख रुपये बरामद कर लिये. इस संबंध में नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के थाना सबलगढ़ क्षेत्र के बधरेटा गांव निवासी मोनूराम शिवहरे (पिता रामस्वरूप शिवहरे) ने शिकायत की है कि एक लड़की से शादी कराने का झांसा देकर उससे 2.55 लाख रुपये ठग लिये गये हैं. शिकायत के बाद अनुसंधान शुरू किया गया, तो पता चला कि शहर के तकिया मुहल्ला निवासी संतोष पासवान की पत्नी पिंकी कुमारी ने मोनूराम को एक लड़की से शादी कराने की बात कह बुलाया था. तय रकम 2.55 लाख रुपये में से 1.70 लाख रुपये मोनूराम ने नकद दिया था और 85 हजार रुपये ऑनलाइन पिंकी कुमारी को दिये थे. रुपये मिलने पर सासाराम शहर के गंगा होटल में 10 जून यानी मंगलवार की रात मोनूराम की शादी एक लड़की से करायी गयी. शादी के बाद पिंकी कुमारी कथित तौर पर लड़की, उसकी चाची, पंडित और अन्य के साथ भाग गयी. उन्होंने बताया कि पिंकी कुमारी द्वारा शादी रचाने के दौरान मोनूराम से जिस लड़की की चाची का परिचय कराया गया था, उसकी पहचान रोहतास जिले के परसथुआं थाना क्षेत्र के बैरी बांध गांव निवासी स्व. कामता प्रसाद की 50 वर्षीया पत्नी राजमुनी कुंवर के रूप में की गयी. उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान राजमुनी कुंवर के बेटे 23 वर्षीय प्रिंस कुमार के घर से एक लाख रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार प्रिंस कुमार ने बताया कि 50 हजार रुपये मोनूराम के भाई के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि इस कांड में होटल गंगा के मालिक राजेश कुमार जायसवाल को भी नामजद किया गया है. कथित तौर पर शादी रचाने वाली फर्जी लड़की, फर्जी चाचा और इस कांड में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें