बरताली मोड़ के किसानों ने उचित मुआवजे के लिए दिया धरना

Sasaram news. भारत माला परियोजना में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा कम मिलने पर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को चेनारी-शिवसागर स्टेट हाइवे पथ पर बरताली मोड़ के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया.

By ANURAG SHARAN | May 12, 2025 6:13 PM
feature

अधिग्रहित भूमि का मुआवजा कम मिलने से आक्रोशित हैं किसान फोटो-8- बरताली मोड़ के समीप अनिश्चितकालीन धरना देते किसान. प्रतिनिधि, चेनारी भारत माला परियोजना में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा कम मिलने पर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को चेनारी-शिवसागर स्टेट हाइवे पथ पर बरताली मोड़ के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया. धरने पर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. सड़क किनारे चिलचिलाती धूप में भी धरने में भारी संख्या में किसान पहुंचे हुए थे. किसानों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कहा कि सरकार जो किसान की भूमि अधिग्रहण किया गया है. ग्रामीण स्तर से भी उसके मुआवजे का काम मिल रहा है. 2012 के सर्किट रेट दिया जा रहा है. उचित मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है. सरकार जबर्दस्ती जमीन लेकर अपना काम शुरू करना चाह रही है. लेकिन, जो किसानों की जमीन का दाम ग्रामीण स्तर पर मिल रहा है, वह उससे भी कम सरकार की रेट है. ऐसे में जमीन का सरकार उचित मुआवजा नहीं देगी, तो हम लोग बर्बाद हो जाएं. कई मौजों में सरकार के अधिकारी व पीएनसी कंपनी वाले जबरन कार्य लग रहे हैं. किसानों के साथ अभद्र पूर्ण व्यवहार किया जा रहा, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पांच सूत्री मांगों का साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. मांग पत्र में सड़क के बगल में सर्विस रोड का निर्माण करने, जमीन का उचित मुआवजा ,सडक के किनारे पटवन व पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण, आवासीय भूमि को उचित मुआवजा आदि मांगें रखी गयी हैं. सुबह से ही किसानों ने हाथों में बैनर पोस्टर लिए उक्त स्थल पर पहुंचकर पहले राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. प्रदर्शन की और धरना पर बैठ गए किसानों ने कहा कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा. यह धरना जारी रहेगा. धरना का नेतृत्व किसान नेता सुरेश कुमार और संचालन सुधीर सिंह ने किया. इस मौके पर देवेंद्र चौबे,चंदन सिंह, विजय यादव ,लाल बाबू पासवान , अरविंद सिंह, मदन तिवारी अंजनी पांडे ,पप्पू सिंह, अशोक श्रीवास्तव, उपेंद्र पांडेय, पंकज सिंह, रामायण सिंह, विजय चौबे, श्री कृष्णा प्रसाद, दिलीप दुबे आदि लोग थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version