किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जायेगी खाद व बीज

प्रखंड की सभी 12 पैक्सों में मंगलवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | July 15, 2025 5:04 PM
feature

नासरीगंज. प्रखंड की सभी 12 पैक्सों में मंगलवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड की धनाव पैक्स में पैक्स अध्यक्ष खादिम हुसैन उर्फ छोटू खान की अध्यक्षता में, अतिमि पैक्स में पैक्स अध्यक्ष सबिता देवी की अध्यक्षता में, मंगराव पैक्स में पैक्स अध्यक्ष अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में, खिरिआंव पैक्स में पैक्स अध्यक्ष कलीम खान की अध्यक्षता में, कैथी पैक्स में पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह की अध्यक्षता में, इटिम्हा पैक्स में पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में, पोखराहा पैक्स में पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा हुई. इस वार्षिक आम सभा के दौरान पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों ने जिस उम्मीद के साथ यह जवाबदेही दी है, उसका इमानदारी व पारदर्शिता पूर्वक निर्वहन करने के लिए कृत संकल्पित हैं. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सारी सुविधाओं का लाभ किसानों तक सही तरीके से पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज भी उपलब्ध करायी जायेगी. पैक्स के तहत जो भी सरकार की योजना हैं उन सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचायी जायेगी. सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य पर भी चर्चा की गयी. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के दिशा- निर्देशों पर विचार किया गया. पैक्सों की वार्षिक आम सभा में लेखाओं का परीक्षण, अंकेक्षण प्रतिवेदन पर परिचर्चा, गत वर्ष के कार्यों-क्रियाकलापों पर चर्चा व आगामी वर्ष की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया. धनाव पैक्स के प्रबंधक को हटाने की उठी मांग : धनाव पैक्स अध्यक्ष खादिम हुसैन उर्फ छोटू खान ने वार्षिक आम सभा के दौरान बताया कि हमारे पैक्स के प्रबंधक आरजू खातून कभी भी किसी भी मीटिंग में या वार्षिक आम सभा में सूचना देने के बाद भी नहीं आती हैं. इसकी शिकायत बीसीओ से कई बार मौखिक व लिखित रूप से करने पर उनके द्वारा टालमटोल किया जाता हैं. बीसीओ की मिलीभगत के कारण ही प्रबंधक पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती. प्रबंधक के अनुपस्थित रहने के कारण पैक्स के कार्यों में बाधा उत्पन्न होती हैं. पैक्स अध्यक्ष, सदस्यों, किसानों ने प्रबंधक को हटाने की मांग बीसीओ, बीडीओ, जिलाधिकारी से की. मौके पर टूना सिंह, सदस्य लीलावती देवी, सुनीता देवी, काशीनाथ साह, शशिकांत सिंह, अशोक कुमार सिंह, केशनाथ चौधरी, देवेंद्र कुमार पांडेय, जेपी सेनानी वशिष्ठ सिंह, किसान नंदन कुमार, शिव शंकर चौधरी, सुमित कुमार, अमीन खान, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, मोबिन उदीन खान, रामनिवास सिंह, अवधेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ……..प्रखंड की सभी 12 पैक्सों में हुई वार्षिक आमसभा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version