Sasaram News : बसडीहा गांव में मारपीट व गोलीबारी, किशोर के पैर में लगी गोली

करगहर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में बुधवार की शाम जमीन के विवाद दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक किशोर के पैर में गोली लगी है.

By PRABHANJAY KUMAR | July 10, 2025 9:25 PM
an image

करगहर. करगहर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में बुधवार की शाम जमीन के विवाद दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक किशोर के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से घायल किशोर बसडीहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 14 वर्षीय बेटा शिवम पटेल है. मौके पर मौजूद परिजनों ने घायल किशोर को इलाज के लिए करगहर स्थित सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम बसडीहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह और बिनोद सिंह के बीच खेत के मेड काटने को लेकर उपजे विवाद में मारपीट और गोलीबारी की हुई घटना में शिवम पटेल नामक किशोर के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर को लेकर आये दिन किसी ना किसी गांव में मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं घटित हो रही हैं. गत तीन दिन पूर्व भी करगहर थाना क्षेत्र के पीपरा मदन राय गांव में भी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. लोगों की माने तो इस तरह की घटनाओं के घटित होने के पीछे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की लचर कार्यशैली भी बहुत हद तक जिम्मेदार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version