Sasaram News : पैदल पथ पर खड़ी गाड़ियों से वसूला जायेगा जुर्माना

बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने और पैदल यात्रियों को सुगम रास्ता देने की दिशा में सख्ती शुरू कर दी है.

By PRABHANJAY KUMAR | July 14, 2025 9:21 PM
an image

बिक्रमगंज. बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने और पैदल यात्रियों को सुगम रास्ता देने की दिशा में सख्ती शुरू कर दी है. धावा पुल स्थित अनुमंडल कार्यालय से थाना चौक होते हुए नहर पुल तक बनायी जा रही पेवर ब्लॉक सड़क पर अब वाहनों की पार्किंग, ठेले-खोमचे और अन्य अतिक्रमण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार ने सोमवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सड़क किनारे बना मार्ग सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए है. इस पर कोई वाहन न खड़ा होगा, न चलेगा. किसी ने भी इस पथ पर गाड़ी या ठेला लगाया तो सीधा जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, लोग वहीं वाहन खड़ा करें. उन्होंने बताया कि वर्तमान में थाना चौक पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसे नहर पुल तक विस्तारित किया जा रहा है. उन्होंने नगर प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क किनारे से सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाया जाये, ताकि शहर में यातायात और पैदल आवागमन में कोई बाधा न रहे. अनुमंडलाधिकारी ने एक और अहम निर्देश में बताया कि काव नदी के किनारे दो पुलों के बीच सड़क के पास बनी झोंपड़ियों को भी हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ये झोंपड़ियां सिर्फ सड़क के चौड़ीकरण में बाधा नहीं, बल्कि वहां रहने वाले लोगों के लिए भी जानलेवा खतरा हैं. उन्होंने कहा नदी किनारे रहना जोखिम भरा है. एक तरफ तेज रफ्तार गाड़ियों के थोड़े से भी अनियंत्रित होने पर जहां बड़े हादसे की आशंका नहीं रहती है, तो दूसरी तरफ बारिश में जलस्तर बढ़ने पर हादसे हो सकते हैं. साथ ही ये झोपड़ियां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा भी हैं. उन्होंने नगर प्रशासन को निर्देश दिया है कि झोपड़ीवासियों को पहले सूचना दी जाए और फिर नियमानुसार हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए. जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन से समन्वय भी किया जायेगा. लोगों ने प्रशासन के प्रयास का किया स्वागत प्रशासन का यह अभियान सिर्फ सड़क चौड़ीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि बिक्रमगंज शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात के लिए व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में नगर के अन्य मुख्य सड़कों पर भी यही नीति अपनायी जायेगी. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है. दुकानदारों ने कहा कि अगर शहर में वाहनों की मनमानी पार्किंग और ठेले हटाये जाएं, तो आमजन को चलने में काफी सहूलियत होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version