शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक

Sasaram news. नगर पंचायत के दिनारा रोड स्थित डाक बंगला गेट के समीप बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में शुक्रवार की देर रात लगी भीषण आग से लाखों रुपये के कपडे़ जलकर राख हो गये.

By ANURAG SHARAN | May 24, 2025 6:12 PM
feature

दिनारा रोड स्थित डाक बंगला गेट के समीप हुई घटना, काफी नुकसान होने का अनुमान फोटो-6- दुकान में जले सामान को देखते दुकानदार. प्रतिनधि, कोचस नगर पंचायत के दिनारा रोड स्थित डाक बंगला गेट के समीप बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में शुक्रवार की देर रात लगी भीषण आग से लाखों रुपये के कपडे़ जलकर राख हो गये. गांधी खादी भंडार नामक कपड़े की दुकान गारा, वर्तमान कोचस निवासी नसीम अंसारी की बतायी जाती है. दुकान की बगल में सो रहे सत्तू दुकानदार सह प्रत्यक्षदर्शी योगेंद्र गिरि के अनुसार, देर रात करीब एक बजे के आसपास दुकान से धुआं उठता देखा, तो दुकान के बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबर से दुकान मालिक को फोन लगाया. कई बार रिंग होने के बाद जब फोन रिसीव हुआ, तो घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद तत्काल पहुंचे दुकान मालिक व आसपास के लोगों ने अग्निशमन वाहन को सूचित किया और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि काबू पाना काफी मुश्किल हो गया था. कुछ देर बाद अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत से घंटों बाद आग पर काबू पाया. दुकान मालिक ने बताया कि अभी ही सात लाख रुपये के कपड़े आये थे. पहले से भी दुकान में 15 लाख से अधिक का सामान उपलब्ध था. उन्होंने बताया कि इस घटना में काउंटर में रखे करीब 95 हजार रुपये भी जलकर स्वाहा हो गये हैं. बताया जाता है कि इस अगलगी में 20 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट का मामला लग रहा है. इस घटना में दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version