Sasaram news.स्कूल तक पहुंचीं आग, बचे 430 बच्चे

Sasaram news. थाना क्षेत्र के कनक सेमरिया स्टैंड के समीप सासाराम-चौसा पथ पर स्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल तक आग की लपटें पहुंच गयीं. इस दौरान स्कूल में करीब 430 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन, स्कूल प्रबंधन की सक्रियता से बच्चे बाल-बाल बच गये.

By JITENDRA KUMAR | April 23, 2025 10:23 PM
an image

कोचस. थाना क्षेत्र के कनक सेमरिया स्टैंड के समीप सासाराम-चौसा पथ पर स्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल तक आग की लपटें पहुंच गयीं. इस दौरान स्कूल में करीब 430 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन, स्कूल प्रबंधन की सक्रियता से बच्चे बाल-बाल बच गये और जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान स्कूल के कई शिक्षक गंभीर रूप से झुलस गये, जिनका उपचार नजदीक के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कनक सेमरिया गांव के पश्चिमी बधार में कुछ किसानों ने भूसा बनाने के बाद खेत में खड़ी गेहूं के डंठल में आग लगा दी, जो तेज पछुआ हवा के कारण भयावह रूप धारण कर लिया. लपटें पूरब दिशा की ओर तेजी से बढ़ने लगी. इस तरह आग की तेज लपटें स्कूल के चहारदीवारी के समीप पहुंची. समय करीब 10:05 बजे स्कूल के करीब 430 नामांकित बच्चे (दोपहर का खाना) लंच कर रहे थे. तभी, आग की भयावह लपटें चारों ओर से स्कूल को अपने आगोश में ले लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version