बरूना में दहशत फैलाने के लिए दिनदहाड़े गोलीबारी, घटना सीसीटीवी में कैद

Sasaram news.

By ANURAG SHARAN | April 22, 2025 7:48 PM
an image

फोटो-8-बरूना गांव में दहशत फैलाने के लिए हथियार लहराता युवक. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. शिवपुर पंचायत का बरूना गांव एक बार फिर चर्चा में आ गया है. सोमवार को गांव में दिनदहाड़े उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक 85 वर्षीय वृद्ध शिवपुकार राय के घर पर जाकर एक युवक ने बंदूक से फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने वाला शख्स शशि भूषण राय (33), ग्राम बरुणा का ही निवासी बताया जा रहा है. इसको लेकर पीड़ित शिवपुकार राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे वे अपने घर पर थे, तभी शशिभूषण राय अपने हाथ में एक नाली देशी बंदूक लेकर पहुंचा और पूरे परिवार को नाम लेकर गाली-गलौज करने लगा. भय के चलते परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन आरोपित ने घर के दक्षिणी भाग में जाकर लगातार चार राउंड फायरिंग की.हालांकि, कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, परंतु पूरा परिवार भयभीत है. पीड़ित के अनुसार शशि भूषण राय आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और विगत कई दिनों से शिव पुकार राय से 20,000 बीस हजार रुपया रंगदारी की मांग कर रहा था. वृद्ध द्वारा इसका विरोध किए जाने पर जान से मारने की नीयत से यह हमला किया गया. घटना की पुष्टि उस सीसीटीवी फुटेज से भी होती है, जो पीड़ित के घर में लगे कैमरे में कैद हुआ है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पीड़ित का लिखित आवेदन थाना में आया है. मामले की जांच की जा रही है,और सत्य हुआ तो आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version