पहले यातायात डीएसीपी को सस्पेंड करें : सभापति

सासाराम न्यूज : विधान परिषद में रोहतास में तैनात यातायात डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से हुई हत्या के मामले पर हंगामा

By GAURI SHANKAR | March 20, 2025 8:14 PM
an image

सासाराम न्यूज : विधान परिषद में रोहतास में तैनात यातायात डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से हुई हत्या के मामले पर हंगामा

पटना.

विधान परिषद में गुरुवार को महेश्वर सिंह के ध्यानाकर्षण के दौरान प्रभारी मंत्री सवालों में उलझ गये. श्री सिंह ने खुद के सवाल का पूरक पूछते हुए कहा कि रोहतास 27 दिसंबर 2024 को यातायात डीएसपी मो आदिल बिलाल ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से छह राउंड गोलियां चलायीं और बर्थ डे पार्टी कर रहे राणा ओम प्रकाश उर्फ बादल की हत्या हो गयी. लेकिन, अब तक हत्या करने वाले का निलंबन नहीं हुआ और उसे पुरस्कार स्वरूप मुख्यालय में पदस्थापन कर दिया गया.

विधान पर्षद में गूंजा सासाराम का बादल हत्याकांड

सासाराम कार्यालय.

बिहार विधान पर्षद में बजट सत्र के दौरान गुरुवार को विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने सासाराम के चर्चित बादल हत्याकांड का मामला उठाया. उन्होंने इस कांड के आरोपित ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल को सजा देने के बदले इनाम में पोस्टिंग के मामले का सदन में पुरजोर विरोध कर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया. श्रीमति सिंह ने बताया कि आज सदन में सासाराम के चर्चित बादल हत्याकांड का मामला उठाया गया. मैंने पुरजोर तरीके से आरोपित ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल को सजा देने के बदले इनाम स्वरूप पटना में पोस्टिंग करने के खिलाफ सदन में विरोध किया. उन्होंने बताया कि मैंने सदन से हत्यारे डीएसपी को तत्काल रूप से निलंबित कर उस पर मुकदमा चलाने के साथ निष्पक्ष जांच कर उसको फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक सहायता के साथ न्याय दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version