शिवसागर के पड़री में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन फोटो-20- जोड़ों को सम्मानित करते ट्रस्ट के लोग. प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के पड़री गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में रविवार की रात रामास्वामी पेरियार मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में कन्या विवाह महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसकी अगुवाई ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी संजय कुमार सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ दहेज मुक्त समाज बनाने के लिए हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इसमें दर्जनों लड़के-लड़कियों की शादी करायी जाती है. इसी क्रम में रविवार को आयोजित कन्या विवाह महायज्ञ में पांच जोड़े लड़के-लड़कियों की शादी करायी गयी. इसमें उपहार के रूप में गहने, फर्नीचर, बॉक्स, कपड़ा, ड्रम सेट, डिनर सेट, पंखा, इंडक्शन चूल्हा, आयरन आदि सामान गिफ्ट किया गया. सामूहिक विवाह को सफल बनाने में ट्रस्टी काशी कुमार चंद्रवंशी, शशिभूषण सिंह, सीताराम पटेल, डॉ शिवमुनि प्रसाद का विशेष योगदान रहा. मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि बब्लू साह, मुखिया सत्यनारायण उर्फ लल्लू पासवान, जयप्रकाश सिंह, संतोष सिंह कुशवाहा, राजेश पटेल, उमाशंकर सिंह, जितेंद्र कुमार पटेल, राजू पटेल, शिवजी पटेल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें