दावथ थाना क्षेत्र के आरा,मोहनिया एनएच 319 पर चतरा गांव की घटना
अपनी बचाव के लिए होटल मालिक ने लाइसेंस बंदूक से की हवाई फायरिंग
फोटो-27- दावथ थाना परिसर में डीएसपी कुमार संजय एवं अंचल निरीक्षक शेर सिंह यादव घटना की जायजा लेते हुए
दावथ थाना क्षेत्र के आरा,मोहनिया एनएच 319 पर चतरा गांव के पास मंगलवार को फौजी लाइन होटल पर दुकानदार व ग्राहक के बीच गुटखा व सिगरेट का पैसा मांगने को लेकर लाठी, डंडा और पथराव होने से दोनों पक्षों से पाच लोग घायल हो गए. घायलों का का इलाज दावथ सीएचसी में किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना पर बिक्रमगंज़ डीएसपी कुमार संजय, अंचल निरीक्षक शेर सिंह यादव, दिनारा थाना, सूर्यपुरा थाना, भानस ओपी व दावथ थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया. डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड कला निवासी रिटायर्ड फौजी ललन सिंह दावथ थाना क्षेत्र के आरा, मोहनिया हाइवे पर चतरा गांव के पास फौजी लाइन होटल चलाते हैं. जहां आज चतरा गांव के कुछ युवक गुटखा – सिगरेट खरीने आये थे. जिसे होटल मालिक ने समान देने से पहले पैसा के मांग की. इसी को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच कहा सुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गयी. घटना की बात सुन कर चतरा गांव के ग्रामीण भी होटल पर जुट कर हंगामा करने लगे. वहीं होटल मालिक अपनी बचाव के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी .हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.
डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि होटल मालिक के लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की बात सामने आने पर पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी ली .जिसमें एक रेगुलर गन व एक देसी कट्टा बरामद हुआ. साथ ही 315 बोर के जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद किये गये . समाचार लिखे जाने तक अभी दोनों पक्ष के ओर से पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है .लेकिन दावथ थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही आवेदन आता है .पुलिस इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू