सासाराम ग्रामीण. सासाराम नगर थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में नौ बोतल शराब के साथ व शराब के नशे में पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज शहर के चंद्रवंशी नगर निवासी सरोज सिंह के पुत्र करण कुमार, शहर के फजलगंज निवासी रामजी सिंह के पुत्र विकास कुमार, भगवान सिंह के पुत्र सत्यम कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के छावनी थाना मुहल्ला कैंप-1 सुभाष नगर निवासी राम सिंह के पुत्र जगदार सिंह व दुर्ग जिले के वैशाली थाना के मुहल्ला कैंप-1 अर्जुन नगर भिलाई निवासी ब्रम्हदेव सिंह के पुत्र राजेश सिंह बताया जा रहा है. इसके साथ एक बाइक भी जब्त हुई है. इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने दी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल गेट के समीप रात्रि वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक से तीन लोग शराब के नशे में थे. उसके साथ दो बोतल शराब लिये हुए थे. उसके बाद दो लोग आगे से शराब की बोतल लेकर खड़े थे. बाइक को जब्त कर लिया गया. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें