मुकेश पांडेय, डेहरी प्रतिनिधि. आने वाला पांच साल बिहार के लिए अभूतपूर्व होगा. राजद ने बिहार की लुटिया डुबो दी थी. अगला पांच साल बिहार के लिए होगा. मुफ्त बिजली योजना में सभी लोगों के लिए 75 हजार रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. ये बातें शनिवार को डेहरी प्रखंड के सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल, तेलंगाना के साथ राजद ने भी ओबीसी, पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने की वकालत की है. ओबीसी-पिछड़ों के आरक्षण को खत्म कर ये मुसलमानों को देना चाहते हैं. कई जगहों पर यह काम शुरू भी हो गया है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. आपका भविष्य तबाह कर देंगे. श्री मोदी ने कहा कि आप सभी के घरों में गैस सिलिंडर दिया गया है, वही गैस सिलिंडर चुनाव चिह्न काराकाट लोकसभा क्षेत्र में उपेंद्र कुशवाहा जी का है, जिस पर आपको इवीएम में बटन दबाकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाना है. उन्होंने सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवेश कुमार और आरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आरके सिंह को कमल निशान पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. सभा में रालोमो के प्रदेश महासचिव निशांत पंकज, प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, एनडीए के पूर्व प्रत्याशी रिंकू सोनी, अभियान समिति के अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ पटेल, अखिलेश सिंह, भाजपा के एमएलसी निवेदिता सिंह, बबल कश्यप, जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें