तिलौथू. दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर जहां काफी बढ़ गया है, वहीं पहाड़ी नदियां भी अपने उफान पर हो गयी है. इसी क्रम में तिलौथू की तुतला नदी भी उफान पर है और सोन का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. सोन के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि और तुतला नदी में आयी बाढ़ के कारण तिलौथू के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. तिलौथू के वार्ड नंबर पांच, सरस्वती विद्या मंदिर, फारुखगंज, महाराजगंज, तिलौथू न्यू एरिया के इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है. इस संबंध में सीओ हर्ष हरि ने बताया कि बीडीओ अंकिता जैन के साथ संयुक्त रूप से सभी प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया गया है. इसमें सरैया फारुखगंज, तिलौथू पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर पांच, महाराजगंज, सरस्वती विद्या मंदिर इत्यादि इलाकों का निरीक्षण किया गया है, लेकिन कहीं भी किसी के बाढ़ में फंसने की कोई सूचना नहीं मिली है और न ही कहीं कोई जान माल की क्षति हुई है और पानी का जलस्तर भी अब तेजी से घट रहा है. फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. ……..सोन व तुतला नदी उफान पर, सीओ व बीडीओ ने प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
संबंधित खबर
और खबरें