साहित्यिक माहौल को जीवंत करने की कवायद में जुटे लेखक और कवि फोटो-3- बैठक के बाद प्रलेस के पदाधिकारी, सदस्य व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस रोहतास जिला प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रौजा रोड स्थित एक निजी होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के नर्मदेश्वर ने की. इस दौरान सदस्यता नवीकरण और संगठन के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में प्रलेस राज्य कार्यसमिति के सदस्य कुमार बिंदु ने कहा कि संगठन का मुख्य एजेंडा सदस्यता अभियान और संयोजन समिति का गठन रहा. कई नये सदस्यों को संगठन से जोड़ा गया है. वहीं, संगठन की गतिविधियों को दिशा देने के लिए पांच सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया है. इसमें कुमार बिंदु, अख्तर इमाम अंजुम, मंजुश्री वर्मा, विजेंद्र केशरी व राणा शैदायी को शामिल किया गया है. कुमार बिंदु ने कहा कि प्रलेस का गौरवशाली इतिहास रहा है. इस मंच से कई नामचीन साहित्यकार और शायर जुड़े रहे हैं. उनके अनुसार, अब एक बार फिर उसी दौर की तरह साहित्यिक माहौल को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. बैठक में जयशंकर प्रसाद, मीरा श्रीवास्तव, जवाहर प्रसाद, मो आरिफ खान, सुनील कुमार सोनी आदि की उपस्थिति रही.
संबंधित खबर
और खबरें