अपराधियों ने हथियार का भय दिखा लूट लिया था मोबाइल फोन एक कट्टा व खोखा बरामद, बाइक जब्त 20 मई को बड्डी थाना क्षेत्र के डंडवाडीह गांव के समीप हुई थी वारदात फोटो-19- प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ वन व बड्डी थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण बड्डी थाने की पुलिस ने गुरुवार को मोबाइल लूट गिरोह के एक नाबालिग सहित चार आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित बड्डी थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव निवासी शत्रुघ्न राम का 31 वर्षीय पुत्र रमेश राम, राजू राम का 22 वर्षीय पुत्र हरेराम राम व लल्लू राम का 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और एक नाबालिग बताया जा रहा है. इसके साथ एक कट्टा, चार गोलियां, दो खोखा, लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक (बीआर 24 एड 9812) बरामद की गयी है. इसकी जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि बड्डी थाना क्षेत्र के सिकुही गांव निवासी राम प्रवेश चौधरी की पत्नी पिंकी कुमारी के द्वारा सूचना दी गयी कि गत 20 मई को अपने घर शिकुही से डंडवाडीह बाजार पैन कार्ड बनवाने के लिए जा रही थी. इस दौरान कालाशहर गांव स्थित संत अन्ना स्कूल के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया गया है. इस सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष बड्डी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान में आये साक्ष्य के आधार पर घटना का सफल उद्भेदन करते हुए आरोपित उमेश राम को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा, चार गोली, खोखा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी. पकड़ाये अभियुक्त उमेश राम की निशानदेही पर वादिनी के लूटे गये मोबाइल को रौशन कुमार के घर से बरामद किया गया. रौशन कुमार व नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर बड्डी थानाध्यक्ष रामवृक्ष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें