आरपीएफ और जीआरपी डेहरी ने गुरुवार की सुबह करीब 77 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह आसूचना मिलने पर जीआरपी के साथ विशेष टीम का गठन कर प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के पास चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. उनके कंधे पर काले रंग के पिट्ठू बैग, एक के पास हरे व बादामी रंग के ट्राली बैग व एक के पास थैले में कुछ वजनी सामान देखा गया. पुलिस को देखकर सभी तस्कर भागने का प्रयास किये. टीम ने उन्हें घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया. इन तस्करों में गया जिले के बोधगया क्षेत्र के रामपुर बोधगया निवासी 19 वर्षीय धनराज कुमार और बोधगया थाना क्षेत्र के कटोरवा गांव निवासी 21 वर्षीय शिवा कुमार, छपरा जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुरवाखास गांव निवासी 24 वर्षीय धीरज कुमार और उसी थाना क्षेत्र के मुरवाखास गांव निवासी 23 वर्षीय शैलेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया है.
अंबाला जाने के फिराक में थे तस्कर
एक वर्ष पहले पकड़ी गयी थी ब्राउन शुगर
डेहरी रेलवे स्टेशन पर वर्ष 29 जनवरी 2024 को आरपीएफ डेहरी, सीपीडीएस गया व सीआइबी गया की संयुक्त टीम ने डेहरी स्टेशन पर 2.90 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों तस्कर झारखंड के रहने वाले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .