रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा दिन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा फोटो-20- मैदान में अंपायर के साथ खिलाड़ी. प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच एबी पैंथर्स व एबी सनराइजर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर एबी सनराइजर्स बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 60 रन बना सकी. सूर्या, करण और वैभव श्री ने 4-4 रनों का योगदान दिया. एबी पैंथर्स की ओर से सात्विक ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट व अमरजीत ने 2 विकेट लिये. एबी पैंथर्स की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर मात्र 7.3 ओवरों में ही विजय प्राप्त कर लिया. एबी सनराइजर्स की ओर से तृप्तांश ने 1 ओवर में 3 विकेट चटकाये. साथ ही कृष्णा, बाबर और संजीत ने भी 1-1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच सात्विक घोषित किये गये. गेम चेंजर और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार तृप्तांश व बेस्ट इकोनॉमी बॉलर का पुरस्कार विनीत को मिला. टूर्नामेंट के दूसरे मैच में टॉस जीतकर एबी किंग्स ने पहले बैटिंग का निर्णय लिया. कप्तान संजय सिंह के 17 व किशन के 11 रन के बावजूद 18.5 ओवर टीम मात्र 84 रन ही बना सकी. एबी स्ट्राइकर्स के गेंदबाज वीरू ने 3.5 ओवर में 4 विकेट, तो अनमोल पुनीत और रोहन ने 2-2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी स्ट्राइकर की ओर से एकता राज ने 45 गेंदों पर 7 चौके की मदद से सर्वाधिक नाबाद रहते हुए 37 रन बनाये. मात्र 7 विकेट के नुकसान एबी स्ट्राइकर्स ने 86 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच, गेम चेंजर, बेस्ट फील्डिंग और बेस्ट कैच का पुरस्कार के साथ अद्भुत प्रदर्शन के लिए दो हजार रुपए का नगद इनाम एकता राज को दिया गया. तीसरे मैच में टॉस जीतकर एबी डेयरडेविल्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी विक्टोरियंस की ओर से बल्लेबाज हिमांशु ने 17 रन बनाये. शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके और पूरी टीम 10.4 ओवरों में मात्र 54 रन बनाकर ढेर हो गयी. एबी डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाज आर्यांश ने 1.4 ओवरों में 4 रन देकर 3 विकेट व नीलेश ने 2 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी डेयरडेविल्स की ओर से बल्लेबाज अजीत ने नाबाद 25 रन बनाए और टीम ने मात्र 5.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर विजय हासिल कर लिया. एबी विक्टोरियंस की ओर से बिट्टू और विद्यानंद ने एक एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच मनीष, गेम चेंजर अजीत, बेस्ट फील्डर आर्यांश और बेस्ट इकोनॉमी खिलाड़ी बिट्टू तिवारी घोषित किये गये. चौथे और अंतिम मैच में टॉस जीतकर एबी हरक्यूलिस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी मार्कोस की ओर से सुमित ने 43 गेंदों पर 33 रन बनाये. बावजूद पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी. एबी हरक्यूलिस की ओर से विशाल और सचिन ने 2-2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी हरक्यूलिस की ओर से बल्लेबाज श्रेयस ने 18 रन व सार्थक और अब्दुल्ला ने 12-12 रनों का योगदान दिया. बावजूद इसके टीम मात्र 13 ओवर ही खेल पाए और मात्र 91 रन पर सिमट गई. एबी मार्कोस की ओर से शमशेर सिंह ने दो मेडन ओवर के साथ तीन ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. शुभम ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को धराशायी कर दिया. मैच के मैन ऑफ द मैच शमशेर सिंह, गेम चेंजर सुमित, बेस्ट फील्डर रोहित और बेस्ट इकोनॉमी प्लेयर का पुरस्कार शमशेर सिंह को दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें