Sasaram News : बेरकप में साफ करने के नाम पर महिला से लाखों के जेवर की ठगी

शुक्रवार को बेरकप गांव के एक महिला से साफ करने के नाम पर गहन मांग कर ठग भाग निकले.

By PRABHANJAY KUMAR | July 19, 2025 9:32 PM
an image

अकोढ़ीगोला़ दरिहट थाना क्षेत्र में ठगी की कई घटना घटी, लेकिन पुलिस को ठगों का कोई सुराग नहीं मिली. शुक्रवार को बेरकप गांव के एक महिला से साफ करने के नाम पर गहन मांग कर ठग भाग निकले. इस मामले में पीड़ित महिला के पति मुकेश कुमार ने दरिहट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, दरवाजे पर बर्तन साफ करने दो व्यक्ति आये. उसने बुजुर्ग महिला से कहा कि घर का पीतल का बर्तन दीजिए, उसको साफ कर चमका देंगे. इसी दौरान ठगों की नजर महिला के पायल पर पड़ी. ठगों ने पायल मांग कर साफ कर दिया. पायल को देखकर सास व बहू खुश हो गयी. ठगों के मांगने पर बहू ने बक्सा से पांच जोड़ी कान की बाली, मांगटीका, मंगलसूत्र व अंगूठी तथा सास ने कान बाली निकाल कर ठगों को दे दिया. इसके बाद ठगों ने गहना साफ करने के लिए गर्म पानी मांगा. तब सास के कहने पर बहू पानी गर्म करने चली गयी. इसी दौरान बुजुर्ग महिला से कुछ कह कर ठग फरार हो गये. जब बहू गर्म पानी लेकर आयी, तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे. इसके पूर्व दरिहट गांव में एक महिला से एक जोड़ा सोने का कंगन ठगी हुई थी. ठगों ने उसी प्रकार से घटना को अंजाम दिया था. महिला का पहले पायल साफ किया. इसके बाद हाथ का कंगन मांग कर एक डिब्बा में डालकर दिया था और ठगों ने कहा कि दस मिनट बाद डिब्बा से कंगन निकाल लिजियेगा. कंगन साफ हो जायेगा. ठगों ने महिला को बातों में उलझाकर डिब्बा से कंगन निकाल कर चलते बने थे. वहीं, 15 जून को दरिहट बाजार स्थिति पायल बर्तन व ज्वेलर्स दुकान से एक ठग ने दरिहट थाने का दारोगा बताकर सोने के 70 हजार रुपये के गहने अपनी पत्नी को देखने ले गया था. बताया था कि उसकी पत्नी थाने के डेरा में रहती है. ठग ने दुकानदार को विश्वास में लेकर गहना ले कर चला गया, जो वापस नहीं आया. इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि ठगी के मामले प्राथमिकी दर्ज हुई है. लेकिन ऐसे लोगों से ग्रामीणों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गांव में इस प्रकार के गतिविधियां करते लोग या संदिग्ध व्यक्ति नजर आएं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version