स्वतंत्रता सेनानी परिवार देंगे धरना

चेनारी के डाकबंगाल के परिसर में लगे स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट को अतिक्रमण बता प्रशासन ने किया जमींदोज

By GAURI SHANKAR | July 4, 2025 9:07 PM
an image

चेनारी के डाकबंगाल के परिसर में लगे स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट को अतिक्रमण बता प्रशासन ने किया जमींदोज प्रतिनिधि, सासाराम नगर. स्वतंत्रता सेनानी के नामों को शिलापट्ट पर देखना चेनारी प्रखंड के प्रशासन को पसंद नहीं है. इसीलिए अतिक्रमण के नाम पर चेनारी के डाकबंगला परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का लगा शिलापट्ट बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही झंडोत्तोलन के लिए बनी सीढ़ियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई दो महीने पहले डीडीसी के निर्देश पर चेनारी सीओ ने की थी. स्वतंत्रता सेनानी के परिवार इंतजार में थे कि उनके पूर्वजों को इस परिसर में जगह दी जायेगी. लेकिन, समय बीतता गया और किसी अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया, तो थकहार कर इन स्वतंत्रता सेनानियों को मान सम्मान दिलाने के लिए अब इनके परिवार वाले एक दिवसीय सांकेतिक धरना समाहरणालय परिसर में देंगे. इसकी जानकारी सदस्य राष्ट्रीय परिषद चेनारी संतोष कुमार सिंह ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version