सासाराम नगर. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जीटी रोड पर काली स्थान से लेकर सासाराम जंक्शन तक भीषण जाम लग रहा है. कार्यालय का समय होने की वजह से इस जाम में डीएम से लेकर सीओ तक फंस रहे हैं. लेकिन, इस व्यवस्था को सुधारने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. ट्रैफिक लाइट लगाने के बाद शहरवासियों को लगा था कि इस समस्या से निजात मिल जायेगी, पर वैसा नहीं हुआ. यह जाम की समस्या सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बनी रहती है. इस संबंध में ट्रैफिक एसएचओ सुबोध कुमार ने बताया कि कार्यालय के समय में गाड़ियों की संख्या बहुत अधिक होती है. ऐसे में कुछ समय के लिए ट्रैफिक धीमी हो जाती है. मंगलवार को दो गाड़ियां आरा-पटना ओवरब्रिज पर ब्रेक डाउन हो गयी थी, जिन्हें जैसे-तैसे धक्का मारकर हटाया गया. इस वजह से भी जाम लग गया था. इसके अलावा उन्होंने बारिश को भी जाम की वजह बताया. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास गड्ढा हो गया है, जिसकी वजह से गाड़ियों को यू टर्न लेने में पेरशानी हो रही है. हालांकि, वह अवैध रूप से सड़कों पर खड़े ऑटो और बसों को जाम की समस्या नहीं मानते. उनसे पूछा गया कि सड़क किनारे करगहर मोड़ के पास बस और पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास ऑटो खड़े रहते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. उन्हें वहां खड़ा होने नहीं दिया जाता है. हर समय ट्रैफिक का जवान खड़ा रहता है और उन्हें वहां से हटाते रहता है. पोस्टऑफिस चौराहे की जाम की वजह वेंडिंग जोन पड़ा है सूना जीटी रोड के वेंडरों के लिए पुरानी बस स्टैंड को वेंडिंग जोन के रूप में नगर निगम ने विकसित किया था. ताकि बिना किसी परेशानी के फुटपाथी दुकानदार यहां निश्चिंत होकर अपना कारोबार कर सके. लेकिन, पोस्टऑफिस चौराहे पर लगनेवाले जाम ने इन दुकानदारों का ठेला वेंडिंग जोन तक नहीं जाने दिया. जिला प्रशासन के अधिकारी इस जाम प्रत्येक दिन फंस रहे हैं. लेकिन, निगम के लाखों रुपये खर्च कराकर इस वेंडिंग जोन में वेंडरों को भेजने का प्रयास नहीं कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें