स्नातक सेमेस्टर-चार की परीक्षा 26 केंद्रों पर शुरू, 19 मई तक चलेंगे पेपर

Sasaram news. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के स्नातक सेमेस्टर-चार सत्र 2023-2027 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी है, जो आगामी 19 मई 2025 तक चलेगी.

By ANURAG SHARAN | May 13, 2025 7:45 PM
an image

फोटो-40- शेरशाह कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देने जाते स्टूडेंट, बैठे अभिभावक व अन्य. सासाराम ऑफिस वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के स्नातक सेमेस्टर-चार सत्र 2023-2027 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है, जो आगामी 19 मई 2025 तक चलेगी. जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शामिल हुए. परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई. पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चली. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व छात्रों की सघन तलाशी ली गई. इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र में मोबाइल सहित अन्य सामग्रियों को नहीं ले जाने दिया गया. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सामाजिक विज्ञान एंड हुमानिटिज के छात्रों का मेजर कोर्स (एमजेसी-5) का पेपर हुआ तथा दूसरी पाली में साइंस व कॉमर्स के छात्रों का भी मेजर कोर्स (एमजेसी-5) का पेपर लिया गया. इसी तरह आज 14 मई को पहली पाली व दूसरी पाली में तीनों संकाय के एमजेसी-6, 15 मई को एमजेसी-7, 16 मई को एमआईसी-4 और 19 मई को एईसी-4 की परीक्षा होगी. शेरशाह कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक सह एलएसडब्लू मो. मुस्तफा ने बताया कि पहले दिन कुल 2278 छात्रों ने परीक्षा दी है. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जून से 30 जून 2025 तक संबंधित कॉलेजों में आयोजित की जाएंगी. सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे व्यावहारिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड करें और 2 जुलाई तक उसकी हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजें. साथ ही परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे मेमो और उपस्थिति पत्रक 20 जून 2025 तक विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से भेज दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version