मुस्तफाबाद से बारात सासाराम पहुंची थी
दरअसल, यह मामला रोहतास जिले के सासाराम के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव का बताया जा रहा है. जहां शराब पीकर शादी करने पहुंचे दूल्हे और उसके एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गया के मुस्तफाबाद से बारात सासाराम के मोकर पहुंची थी. जहां लोक डिहरी के रहने वाले अशोक तिवारी की बेटी से शादी थी. मोकर के ही एक मैरेज हॉल में शादी के रस्म शुरू हो गए थे. लेकिन बारात लेकर पहुंचा दूल्हा अभिषेक पांडेय और उसका दोस्त ज्ञान शंकर शराब पीकर नशे में धुत थे.
दुल्हे को शादी के रस्मों के बीच किया गिरफ्तार
शराब की सुचना किसी ने फोन कर के पुलिस को दे दी और पुलिस ने खबर मिलते ही मौके पर पहुंच दुल्हे को शादी के रस्मों के दौरान मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दुल्हे की गाड़ी से भी एक बड़ी शराब की बोतल बरामद की. नशे में धुत दुल्हे के मित्र को भी पुलिस ने उठा लिया.
दुल्हे की प्रेमिका की एंट्री, दुल्हन ने शादी से किया इनकार
शराब के इस पुरे हंगामे के बीच गया से आई दुल्हे की तथाकथित प्रेमिका की भी एंट्री हो गयी. गया से आई एक लड़की ने खुद को अभिषेक की प्रेमिका बताते हुए एक नया ड्रामा शुरू कर दिया. इतने हंगामे और प्रेमिका की एंट्री के बाद दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए शादी से मन कर दिया. लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे. साथ ही पुलिस दूल्हे को जेल लेकर भी चली गई. इसके बाद पुलिस ने दुल्हे की गाड़ी को भी जब्त कर लिया.
Also Read: तीन साल ड्यूटी से गायब, फिर भी 28 लाख वेतन और इंक्रीमेंट! बिहार की नर्स ने सिस्टम को यूं बनाया मुर्गा