लोगों से बारिश के समय जारी गाइडलाइंस को पालन करने की अपील
प्रतिनिधि, चेनारी
छतरी के धातु भी करते हैं बिजली आकर्षित
गाइडलाइन के अनुसार, अगर आप बाहर हैं और बारिश से बचने के लिए हाथ में छाता है, तो खोले नहीं. छाता में उपयोग हुए धातु भी बिजली को आकर्षित कर सकता है. घर के सारे बिजली के स्विच बंद कर लें. क्योंकि टीवी, बल्ब और कुछ उपकरण खराब न हो. कोशिश करें कि मेटल के नल से भी दूर रहें. इस समय अगर आप पुल, नदी, झील में हों, तो तुरंत बाहर निकलकर घर में आ जाएं या आने का मौका न हो तो निकलकर किसी जगह बैठ जाएं. जंगल में हैं तो झाड़ियों व पेड़ों से दूर जाकर बैठ जाएं.थंडरस्ट्रोम नमी, अस्थिर हवा से बनती है: अरविंद कुमार
क्यों होता है वज्रपात
वज्रपात वायुमंडल के ठंडे क्षेत्रों में गर्म, नम हवा के तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने के कारण होता है. जैसे ही नम हवा ऊपर की ओर बढ़ती है, यह ठंडा, संघनित होकर एक कूलम्बिम्बस बादल बनता है और 20 किमी. से अधिक की ऊंचाई तक पहुंच जाता है, जो तेज गति से चलता है. वातावरण में तेज ठंडी हवा जमीन से टकराती है. इस समय में बिजली के चार्ज बादल के कणों पर रहते हैं.जब चार्ज अधिक हो जाता हैं, तो प्रकाश होता है, जो हवा को गर्म करती है और तीव्र रूप से उत्पन्न होने वाली बिजली के तरंग गरज के रूप में सुनाई देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू