वज्रपात से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन ने जारी की गाइडलाइन

SASARAM NEWS.वज्रपात से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. अगर प्रखंडवासियों इस गाइडलाइन का पालन करें तो वज्रपात से मरनेवालों की संख्या कम की जा सकती है. इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन का गाइडलाइन मानकर कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है.

By Vikash Kumar | July 25, 2025 8:57 PM
an image

लोगों से बारिश के समय जारी गाइडलाइंस को पालन करने की अपील

प्रतिनिधि, चेनारी

छतरी के धातु भी करते हैं बिजली आकर्षित

गाइडलाइन के अनुसार, अगर आप बाहर हैं और बारिश से बचने के लिए हाथ में छाता है, तो खोले नहीं. छाता में उपयोग हुए धातु भी बिजली को आकर्षित कर सकता है. घर के सारे बिजली के स्विच बंद कर लें. क्योंकि टीवी, बल्ब और कुछ उपकरण खराब न हो. कोशिश करें कि मेटल के नल से भी दूर रहें. इस समय अगर आप पुल, नदी, झील में हों, तो तुरंत बाहर निकलकर घर में आ जाएं या आने का मौका न हो तो निकलकर किसी जगह बैठ जाएं. जंगल में हैं तो झाड़ियों व पेड़ों से दूर जाकर बैठ जाएं.

थंडरस्ट्रोम नमी, अस्थिर हवा से बनती है: अरविंद कुमार

क्यों होता है वज्रपात

वज्रपात वायुमंडल के ठंडे क्षेत्रों में गर्म, नम हवा के तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने के कारण होता है. जैसे ही नम हवा ऊपर की ओर बढ़ती है, यह ठंडा, संघनित होकर एक कूलम्बिम्बस बादल बनता है और 20 किमी. से अधिक की ऊंचाई तक पहुंच जाता है, जो तेज गति से चलता है. वातावरण में तेज ठंडी हवा जमीन से टकराती है. इस समय में बिजली के चार्ज बादल के कणों पर रहते हैं.जब चार्ज अधिक हो जाता हैं, तो प्रकाश होता है, जो हवा को गर्म करती है और तीव्र रूप से उत्पन्न होने वाली बिजली के तरंग गरज के रूप में सुनाई देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version