Sasaram News : आहर के जीर्णोंद्धार व सूर्य मंदिर के निर्माण से बदलेगी गांव की तस्वीर

Sasaram News : आहर जीर्णोद्धार की परियोजना पर 305.60 लाख रुपये होंगे खर्च

By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 9:48 PM
an image

बिक्रमगंज. प्रखंड की मानी पंचायत अंतर्गत जरलाही मठियां गांव अब विकास व धार्मिक चेतना का नया केंद्र बनने जा रहा है. एक ओर जहां जल जीवन हरियाली योजना के तहत आहर के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिल गयी. वहीं, दूसरी ओर गांव में एक भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण भी प्रारंभ हो चुका है. दोनों योजनाएं मिलकर न सिर्फ गांव के पर्यावरण, कृषि और धार्मिक वातावरण को समृद्ध करेंगी, बल्कि इसका सौंदर्य देखते ही बनेगा. गांव के निवासी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी राधिका देवी ने सोमवार 14 अप्रैल को भूमिपूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे. ग्रामीणों ने इसे सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. लघु सिंचाई विभाग, सासाराम प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि आहर जीर्णोद्धार की परियोजना पर 305.60 लाख रुपये की लागत आयेगी. जीर्णोद्धार कार्य से जल संचयन की क्षमता में वृद्धि होगी. इससे भू-जलस्तर में सुधार होगा. किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा. जल संसाधन विभाग इस कार्य को शीघ्र शुरू करेगा. ग्रामीणों ने बताया कि कि इस परियोजना की स्वीकृति भी स्थानीय रेलोमो नेता अनंत प्रसाद गुप्ता के प्रयासों से संभव हुई है. इनके प्रति ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया है. श्री गुप्ता ने बताया कि आहर के किनारे 4.0 मीटर चौड़ा पक्का रास्ता और एक आरसीसी पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा और बेहतर परिवहन व्यवस्था मिलेगी. अब जब आहर से अतिक्रमण हटेगा और उसका रूप निखरेगा. वहीं, पृष्ठभूमि में उदयीमान सूर्य मंदिर की छवि गांव की पहचान बन जायेगी. आहर के निर्मल जल में सूर्य मंदिर की छाया एक अनुपम दृश्य रचेगी, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेगी. यह समूचा क्षेत्र आस्था, जल प्रबंधन और विकास का आदर्श उदाहरण बनेगा. इन दोनों परियोजनाओं के चलते जरलाही मठियां गांव का कायाकल्प होने जा रहा है, जिससे न केवल खेती-बाड़ी को मजबूती मिलेगी, बल्कि गांव की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को भी नया आयाम मिलेगा. इस मौके पर जदयू नेत्री पूर्व जिला पार्षद अरुणा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, मानी पंचायत के मुखिया लव जी गौतम, नोनहर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन राज मेहता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version