हमें सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत

काराकाट में धूमधाम से मना हिंदी नववर्ष उत्सव

By PANCHDEV KUMAR | April 3, 2025 11:49 PM
an image

काराकाट़ काराकाट में गुरुवार को हिंदी नववर्ष उत्सव-2025 धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन पंचायत सरकार भवन परिसर में किया गया. इसमें धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, एमएलसी जीवन कुमार व पूर्व सांसद महाबली सिंह ने किया. समारोह की अध्यक्षता रामजी पांडेय उर्फ बड़क बाबा ने की. मंच संचालन रविकांत मिश्रा ने किया. बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने सनातन संस्कृति के संरक्षण पर जोर देते हुए लोगों से अंग्रेजी नववर्ष के बजाय सनातन नववर्ष मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व में सनातन संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम को मानने वाले अपने बच्चों को कुरान पढ़ाना नहीं भूलते, लेकिन हम अपने बच्चों को अपने धर्म-ग्रंथों से दूर रखते हैं, जो गलत है. मौके पर उपेंद्र भाई त्यागी, विधि शरण आचार्य, जदयू नेता आलोक सिंह, सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, आरएलएम नेता अखिलेश सिंह और वीरेंद्र तिवारी शामिल रहे. इधर, भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोग मंत्रमुग्ध हो गये. आयोजन स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों में रामजी पांडेय नागेश्वर कुशवाहा, अमन कुमार, अजय कुमार, रविकांत मिश्रा, बड़क पांडेय, रवि पांडेय, कुश पांडेय, अमित मिश्रा, मनीष मिश्रा, रोशन यदुवंशी, रवि कुमार मंगल, कुणाल कुमार, रवि भास्कर, राहुल कुमार राय, सुदर्शन वैश्य, पंकज कुमार, रूबी कुमारी और अमर सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे. समारोह के अंत में आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों को अपनी परंपराओं व संस्कृति के प्रति जागरूक करने का कार्य किया. संस्कृति व सनातन धर्म को मजबूत करने का आह्वान: बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि आप अपने अंतः से भगवान कृष्ण से पूछें कि हमारी सभ्यता और संस्कृति की रक्षा कैसे होगी. देश की सभी पार्टियों में कौन सबसे अच्छा है. इसका निर्णय अपनी आत्मा की आवाज से करें. उन्होंने शिक्षा के साथ संस्कारों को भी जरूरी बताया. एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि सनातन संस्कृति तेजी से फैल रही है. इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है. पूर्व सांसद महाबली सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति दुनिया की सबसे समृद्ध संस्कृति है. गुलामी के बावजूद हमारी पहचान बनी रही और अब प्रधानमंत्री मोदी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. भारत है ज्ञान की भूमि : उपेंद्र भाई त्यागी आरएसएस प्रांत बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी ने कहा कि भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि ज्ञान की भूमि है. उन्होंने कहा कि यह देश एक हजार वर्ष की गुलामी से निकला है. कई बाहरी आक्रांता तलवार और तराजू लेकर आए, लेकिन हम ही थे, जो पूरे विश्व में ज्ञान लेकर गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version