होमगार्ड बहाली – 209 अभ्यर्थियों का चयन

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 865 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग

By ANURAG SHARAN | July 4, 2025 7:03 PM
feature

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 865 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग प्रतिनिधि, डेहरी नगर. जिला पुलिस केंद्र डेहरी के मैदान में चल रही गृहरक्षकों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को अंतिम रूप से 209 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. गृहरक्षा वाहिनी जिला समादेष्टा सह सदस्य सचिव के अनुसार शुक्रवार को 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें कुल 865 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया. 1600 मीटर की दौड़ में 222 उम्मीदवार सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों में ऊंचाई व सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण आठ उम्मीदवारों को असफल घोषित किया गया और पांच उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में अनफिट पाये गये. अंतिम रूप से कुल 209 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान पारदर्शिता को लेकर जगह-जगह पुलिस पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version