सासाराम ऑफिस. प्रज्ञा निकेतन स्कूल में सोमवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ हिमांशु त्रिपाठी ने अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को स्मृति चिह्न व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों की सफलता उनके सतत परिश्रम, अभिभावकों के मार्गदर्शन और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है और इसी के दम पर ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है. स्कूल के व्यवस्थापक इंजीनियर संजय त्रिपाठी ने कहा कि उच्च अंक लाने में अनुशासन व समय प्रबंधन की भूमिका भी अहम होती है. यह सफलता छात्र जीवन का पहला पड़ाव है, जो आगे एक सुदृढ़ समाज व देश के निर्माण में योगदान की दिशा में प्रेरणा देता है. स्कूल के संरक्षक संजीव त्रिपाठी ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि अनुशासन, निष्ठा व सतत परिश्रम ही बड़ी सफलता के आधार हैं. प्राचार्य उदय कुमार तिवारी ने कहा कि यह परिणाम स्कूल के छात्रों की क्षमता और समर्पण का प्रतीक है. समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दिये जाते हैं, जो अच्छे परिणाम में साफ झलकते हैं. ..प्रबंध निदेशक ने कहा-परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र
संबंधित खबर
और खबरें