Road Accident: महाकुंभ में जाते समय रोहतास जिले में दो भीषण सड़क हादसे हुए. इन हादसों में चार लोगों की जान चली गई. पहला हादसा रोहतास में नेशनल हाईवे पर चेनारी थाना अंतर्गत सरैया के पास हुआ. जहां ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरी घटना एनएच 2 पर ताराचंडी धाम के पास हुई. यहां तेज रफ्तार कार ने दो श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई.
बंगाल से जा रहे थे प्रयागराज
पहली घटना नेशनल हाईवे पर चेनारी थाना अंतर्गत सरैया के पास उस समय घटी जब पश्चिम बंगाल से पिकअप पर सवार होकर लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे पर ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतक पश्चिम बंगाल के बाकुड़ निवासी हरि प्रसाद सरदार और बंशी मंडल बताए जाते हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.
10 लोगों का चल रहा इलाज
सदर अस्पताल के डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: जब पड़ोसियों को भी जिंदा जलाने और नाखूनों से नोंचकर मारने में लोगों ने नहीं किया संकोच!
कार की टक्कर से 2 श्रद्धालुओं की मौत
दूसरी घटना रविवार देर रात की है. जब औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के गंगाबिगहा गांव निवासी इंद्रदेव प्रजापति और राम यादव अन्य ग्रामीणों के साथ बस से प्रयागराज जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ताराचंडी धाम पर जब उनकी बस रुकी तो श्रद्धालु नारियल खरीदने के लिए बस से उतर गए. नारियल खरीदकर जब वे वापस लौट रहे थे तो तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: भागलपुर में PM मोदी की रैली से पहले कटिहार-पूर्णिया में क्यों मचा बवाल? पप्पू यादव ने दी जनयुद्ध छेड़ने की चेतावनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे [post_excerpt] => जिला परिवहन कार्यालय के चार कर्मचारी राजस्व के 2.20 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गये हैं. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => four-employees-embezzled-2-20-crores-in-tax-and-e-challan [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 21:22:18 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 15:52:18 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/four-employees-embezzled-2-20-crores-in-tax-and-e-challan [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3647015 [post_author] => 4200 [post_date] => 2025-08-05 21:21:22 [post_date_gmt] => 2025-08-05 15:51:22 [post_content] => शिवसागर. प्रखंड के बड्डी गांव निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाशदीप का टेनिस क्रिकेट से जिस स्टेडियम में खेलने की यादें जुड़ी हैं, वह स्टेडियम अब अपने जर्जर हालात पर रो रहा है. स्टेडियम की चहारदीवारी ध्वस्त हो रही है. दोनों ओर का मुख्य गेट व मैदान का गोलपोस्ट चोरों का भेंट चढ़ गया है. दर्शकों के लिए बनी सीढ़ियां टूट कर बिखर रही हैं, खिलाड़ियों के लिए बने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे-खिड़की गायब हो गये है. यह कमरा शराबी और जुआरियों के उपयोग में आ रहा है. इससे क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. आकाशदीप ने अपने शुरुआती दिनों में इसी स्टेडियम में टेनिस क्रिकेट के सैकड़ों मैच खेले हैं. आकाश के अनुसार शिवसागर स्टेडियम में उनकी क्रिकेट से जुड़ी कई यादे हैं. अब स्टेडियम की वर्तमान स्थिति देख दुख होता है. स्टेडियम की स्थिति खराब होने से हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों के खेल प्रतिभाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. उनका अभ्यास प्रभावित हो रहा है. इस स्टेडियम में दो दशक पूर्व राष्ट्रीय महिला फुटबॉल और राज्यस्तरीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होता था. उसको देखने के लिए शिवसागर क्षेत्र के अलावा जिले भर के खेल समर्थक पहुंचते थे. उक्त स्टेडियम प्रखंड मुख्यालय का इकलौता स्टेडियम है, जिसमें राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी माह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की सभा हुई थी, जहां उन्होंने कई घोषणाएं की, सरकार के कार्यों को गिनाया. लेकिन, जिस स्टेडियम में वह बोल रहे थे उसपर उनकी नजर नहीं गयी. आकाशदीप ने भी उम्मीद जतायी है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन स्टेडियम के सुधार के लिए कुछ करेंगे, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिल सकें. स्टेडियम की स्थिति देखकर होता दुख -- हमें उम्मीद है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन स्टेडियम के सुधार के लिए कुछ करेंगे. इस स्टेडियम से तैयारी कर आकाशदीप देश का मान बढ़ा रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 10 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था. हमें उन पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. - गुरुचरण सिंह, आकाशदीप के चाचा शिवसागर स्टेडियम मेरे चाचा से जुड़ी कई यादे हैं, क्योंकि इस खेल मैदान में उन्होंने टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में सैकड़ों यादगार मैच खेला है. मुझे उम्मीद है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन स्टेडियम के सुधार के लिए कुछ करेंगे, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर करने का अवसर मिल सकें और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन हो. त्रिशा कुमारी, आकाशदीप की भतीजीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान [post_excerpt] => प्रखंड के बड्डी गांव निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाशदीप का टेनिस क्रिकेट से जिस स्टेडियम में खेलने की यादें जुड़ी हैं, वह स्टेडियम अब अपने जर्जर हालात पर रो रहा है. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => the-field-of-dreams-is-turning-into-ruins [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 21:21:22 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 15:51:22 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/the-field-of-dreams-is-turning-into-ruins [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3647014 [post_author] => 4200 [post_date] => 2025-08-05 21:20:24 [post_date_gmt] => 2025-08-05 15:50:24 [post_content] => सासाराम नगर. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले में राजस्व महाअभियान की शुरुआत हो रही है. इस अभियान के तहत जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों का नाम रिकॉर्ड से जोड़ा जायेगा. इसके लिए राजस्व विभाग के कर्मी लोगों के घरों तक पहुंचेंगे. मंगलवार को इस अभियान को लेकर डीआरडीए सभागार में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई. इस बैठक में सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी व सभी प्रखंड व अंचल के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. यह बैठक भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन में तीव्रता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गयी. राजस्व महाअभियान के तहत डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में त्रुटियों को सुधार करना, छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना शामिल है. इसके तहत जो ऑफलाइन जमाबंदी दर्ज थी. लेकिन, भूलवश ऑनलाइन नहीं हो पायी है. ऐसी स्थिति में डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में परिलक्षित त्रुटियों का निराकरण व उत्तराधिकार व बंटवारा नामांतरण जमाबंदियों के ऑनलाइन करने की कार्रवाई के की जायेगी. इसके अलावा विरासत व बंटवारे के नामांतरण का प्रोसेस करना है. जमाबंदी रैयत के मृत्यु हो जाने के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम को रिकार्ड में अपडेट करना है. संयुक्त संपतक्ति के मामले में भी मौखिक बंटवारा के बावजूद अंशधारकों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी बनाना शामिल है. इस अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना व आम रैयतों, भू-धारियों को भूमि संबंधी हो रही कठिनाइयों के निवारण के लिए परिमार्जन (खाता, खेसरा, रकबा, नाम आदि में सुधार) व उत्तराधिकार नामांतरण बंटवारा संबंधी आवेदनों को कैंप मोड में प्राप्त किया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम [post_excerpt] => 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले में राजस्व महाअभियान की शुरुआत हो रही है. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => the-name-will-be-linked-after-the-death-of-the-tenant [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 21:20:24 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 15:50:24 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/the-name-will-be-linked-after-the-death-of-the-tenant [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3647013 [post_author] => 4200 [post_date] => 2025-08-05 21:19:23 [post_date_gmt] => 2025-08-05 15:49:23 [post_content] => सासाराम ऑफिस. रोहतास महिला कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र संवर्धन कार्यक्रम (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम -एसआइपी) का विधिवत शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाययूजीपी) बैच 2025-29 के लिए आयोजित किया गया. शुभारंभ दीप जला कर हुआ. कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नये पाठ्यक्रम की विषयवस्तु को समझाया. उन्होंने बताया यह कार्यक्रम नयी छात्राओं को कॉलेज, पाठ्यक्रम और अवसरों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. इसके पश्चात कॉलेज के बर्सर व वरिष्ठ शिक्षक प्रो प्रदीप कुमार रॉय ने कॉलेज के इतिहास, मिशन-विजन, सांस्कृतिक मूल्यों और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी. कॉलेज में एनइपी सेल के संयोजक डॉ कुमार गौरव मिश्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की संरचना, क्रेडिट सिस्टम, नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ) और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) की रूपरेखा साझा की. उन्होंने बताया कि छात्रों के समग्र विकास के लिए यह प्रणाली अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी. आइक्यूएसी के संयोजक डॉ अमरजीत कुमार ने अनुशासन, परीक्षा प्रणाली, उपस्थिति और कॉलेज के आचार संहिता पर विस्तार से बात की. सीनियर छात्राओं ने साझा किया अनुभव : कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रत्येक विभाग के शिक्षकों ने नये बैच की छात्राओं से परिचय सत्र में भाग लिया. इसके बाद सेमेस्टर 5 और सेमेस्टर 3 की छात्राओं ने कॉलेज में अपने अनुभव साझा किये, जिससे नवागंतुक छात्राओं को कॉलेज जीवन की बेहतर समझ मिली. प्रथम सत्र का संचालन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी और द्वितीय सत्र का संचालन अंग्रेजी विभाग की छात्रा मोहिनी सिंह ने किया. आने वाले दिनों में होंगे विविध सत्र कार्यक्रम के अंत में एनइपी सेल के संयोजक ने बताया कि आगामी दिनों में सह-पाठ्येत्तर गतिविधियां, एनएसएस, एनसीसी, स्टूडेंट सोसाइटी, इनसाइट 360, कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम, कौशल विकास, मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी सत्र आयोजित किये जायेंगे. साथ ही सीनियर छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन भी किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ विष्णु लोक बिहारी श्रीवास्तव, डॉ गिरिजा उरांव, डॉ मनन, डॉ शमशेर आलम, डॉ आनंद, डॉ ज्योति, डॉ प्रिया, डॉ शशि बाला, डॉ शाहिस्ता प्रवीण, कुमारी मनु सिन्हा, डॉ सुनीता सैनी, डॉ मासूमा, डॉ पम्मी, डॉ रेखा, डॉ सारंग सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं. शिक्षकेत्तर कर्मियों में शशि रंजन, संजीव, अनिल झा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू [post_excerpt] => रोहतास महिला कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र संवर्धन कार्यक्रम (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम -एसआइपी) का विधिवत शुभारंभ हुआ. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => womens-college-starts-student-induction-program [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 21:19:23 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 15:49:23 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/womens-college-starts-student-induction-program [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) )Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू