बिहार के इस जिले में शुरू होगी हॉट एयर बैलून सेवा, महज इतने रुपये में मिलेगा रोमांचक अनुभव

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने जा रही है. करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब में इसका सफल ट्रायल किया गया है.

By Abhinandan Pandey | February 21, 2025 1:03 PM
an image

Bihar News: अब पर्यटक बिहार के कैमूर की पहाड़ियों और दुर्गावती डैम के मनोरम नज़ारे आसमान से देख सकेंगे. जल्द ही रोहतास जिले के करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब में हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने जा रही है. इस रोमांचक सफर का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया था, जिसकी कुल लागत 4973.33 लाख रुपए है.

500 रुपए में मिलेगा एडवेंचर का अनुभव

पर्यटन विभाग ने बताया कि, एक बैलून में 6 लोग एक साथ उड़ान भर सकेंगे. हर व्यक्ति के लिए 500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. हालांकि, इस रोमांचक सफर का आनंद केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही ले सकेंगे.

सुबह-शाम होंगे ट्रिप, 120 फीट तक होगी उड़ान

मौसम की स्थिति को देखते हुए बैलून सेवा का संचालन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से किया जाएगा. हर ट्रिप 100-120 फीट की ऊंचाई तक जाएगी, जहां से यात्री पूरे इलाके का पक्षी दृष्टि से अवलोकन कर सकेंगे. एक ट्रिप की अवधि लगभग 15 मिनट होगी.

Also Read: पटना का मौर्यालोक बनेगा नाइट लाइफ जोन, दिल्ली-मुंबई की तरह पूरी रात चलेगी मौज-मस्ती

बोट हाउस कैंप का भी होगा निर्माण

इस परियोजना के तहत 271.16 लाख रुपए की लागत से बादलगढ़ में बोट हाउस कैंप का भी निर्माण किया जा रहा है. यह पूरी योजना रोहतास जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वन क्षेत्र अधिकारी और इको टूरिज्म प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन और रोमांच प्रेमियों की संख्या बढ़ेगी. जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version