युद्ध जैसी परिस्थितियों में कैसे रहें सतर्क, जीएनएसयू में कैडेटों को मिला प्रशिक्षण

Sasaram news. भारत सरकार के निर्देश पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार की एनसीसी इकाई द्वारा युद्धकालीन सावधानियों और मॉक ड्रिल पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By ANURAG SHARAN | May 7, 2025 6:41 PM
feature

मॉकड्रिल के जरिये बताया गया आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक तरीका फोटो-21 – कार्यशाला में शामिल एनसीसी कैडेट व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस भारत सरकार के निर्देश पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार की एनसीसी इकाई द्वारा युद्धकालीन सावधानियों और मॉक ड्रिल पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अगुवाई इकाई प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय ने की. मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे एनसीसी 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेन्द्र सिंह मलिक ने छात्रों को युद्ध जैसी आपात स्थितियों में सतर्क रहने की बारीकियां बतायीं. उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, अफवाहों से बचाव, शारीरिक-मानसिक संतुलन और सामुदायिक सहयोग जैसे अहम पहलुओं पर जानकारी दी. लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की व्यावहारिक क्षमता भी विकसित करते हैं. कार्यक्रम में एक मॉक ड्रिल भी कराई गई. इसमें छात्रों को आपात बैग तैयार रखने, सुरक्षित स्थानों की पहचान, प्राथमिक उपचार और वैकल्पिक संचार माध्यमों के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. छात्रों को संकट की घड़ी में संयम रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर एनसीसी प्रशिक्षक रौशन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर पुरुषोत्तम, अंडर ऑफिसर सुमंत सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स व अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version