करगहर. प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर भूसा बनाने वाली मशीन (रैपर) से निकली चिंगारी के चलते अलग-अलग गांवों में अगलगी की घटनाएं हुई है़ इस दौरान 50 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जल गयी़ इससे किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा है़
शनिवार को करगहर थाना क्षेत्र के बसुधरा गांव में रेपर मशीन से निकली चिंगारी से बसुधरा गांव के आधा दर्जन किसानों के खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया .इस अगलगी की घटना में बसुधरा गांव निवासी कलावती कुंवर की एक बीघा, सुदामा सिंह की सात बीघा, अर्जुन सिंह की सात बीघा, विमल सिंह की तीन बीघा, भुलन सिंह की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. यहां भी फायर व्रिग्रेड की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं, शुक्रवार को शिवन गांव के बधार में रेपर मशीन से निकली चिंगारी से हुई अगलगी की घटना में शिवन गांव निवासी किसान बबन दुबे की तीन बीघा, रवींद्र दुबे की तीन बीघा, रामपुजन दुबे की एक बीघा, राजू दुबे का एक बीघा, नथुनी चौधरी की चार बीघा, महाबीर राम की दो बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. वहीं, इन अगलगी की घटनाओं में एक दर्जन ऐसे किसान भी शामिल है. जिनका पांच कट्टा तो किसी का दस कट्ठे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी है.
एक रैपर मालिक के विरुद्ध दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी
शिवन गांव में हुई अगलगी की घटना को लेकर करगहर थाने में एक किसान की शिकायत पर पुलिस ने एक रेपर मशीन मालिक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.विजय कुमार, थानाध्यक्ष
राजेश कुमार, सिंह कल्याणपुर, किसान
रेपर मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अगलगी में हुई क्षतिपूर्ति की वसूली की जाये. किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है़ घटनाएं लगातार हो रही है़ इससे बचाव के उपाय जरूरी है:राजवंश सिंह, जलालपुर
दीपक रंजन वर्मा, करगहर
क्या कहते है सीओ
रेपर मशीन पूरी तरह वैन है. अब तक जितनी भी अगलगी की घटनाएं हुई है़ वे रेपर मशीन के चलते ही हुई है. अगर वहां के किसान रेपर मशीन मालिक के विरुद्ध शिकायत करेंगे, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए मशीन को जब्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू